
वर्ल्ड न्यूज डेस्क. कनाडा के टोरंटो(Toronto of Canada) से एक दु:खद खबर आई है। गुरुवार को एक रेलवे स्टेशन के बाहर हुई फायरिंग में भारतीय छात्र की मौत की खबर है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय कार्तिक वासुदेव के रूप में हुई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर(External Affairs Minister S. Jaishankar) ने tweet करके छात्र की मौत पर दु:ख जताया है। हत्या किस मकसद से और किसने की, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। कार्तिक गाजियाबाद का रहने वाला था। पुलिस को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे पता चलता हो कि उसकी किसी से दुश्मनी हुई हो या झगड़ा। कार्तिक पढ़ाई के साथ-साथ मैक्सिकन रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब भी करते थे। एक रिश्तेदार को इंटरनेट के जरिये घटना का पता चला। कार्तिक ने गाजियाबाद के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की थी। 10वीं के बाद से ही कार्तिक कनाडा जाना चाहता था। कार्तिक के परिवार में अब उसके अलावा माता-पिता और एक छोटा भाई है।
काम पर जा रहा था युवक
शाम करीब 5 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर गोलीबारी की गई। उस समय कार्तिक काम के लिए निकला था। घटना सेंट जेम्स टाउन स्थित शेरबॉर्न सबवे स्टेशन के ग्लेन रोड गेट की है। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में ऑफ-ड्यूटी पैरामेडिकल कर्मचारी ने उसका उसका प्राथमिक उपचार किया। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मामले की जांच टोरंटो पुलिस के मानव हत्या दस्ते (होमिसाइड स्क्वाइड) ने अपने हाथ में ले ली है।
एक अश्वेत युवक पर शक
पुलिस को करीब 5 फुट 6 इंच के एक अश्वेत आदमी पर शक है। वो ग्लेन रोड पर एक हैंडगन के साथ नजर आया था। पुलिस आसपास के कैमरों की मदद से हमलावर की तलाश कर रही है। कार्तिक के भाई ने कनाडा के एक न्यूज चैनल को बताया कि वो टोरंटो के सेनेका कॉलेज से मार्केटिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। कार्तिक जनवरी में ही कनाडा आया था। पुलिस ऐसे लोगों को भी ढूंढ रही है, जिसने घटना के समय कोई वीडियो बनाया हो, ताकि हमलावर को पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें-मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तानी कोर्ट ने सुनाई 32 साल की सजा
विदेश मंत्री ने किया tweer
विदेश मंत्री एस. जयशंकर(External Affairs Minister S. Jaishankar) ने tweet करके छात्र की मौत पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से बहुत दु:ख पहुंचा। परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।