
US Texas School Firing: अमेरिकी के टेक्सास प्रांत में स्थित एक स्कूल में एक युवक ने दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में 19 स्टूडेंट और 2 टीचरों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। फायरिंग में स्कूल के स्टाफ के अलावा कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। कहा जा रहा है कि हमला करने वाले युवक ने स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला युवक भी स्टूडेंट है। इस घटना के बाद अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। अमेरिका में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे आखिर क्या वजह है, आइए जानते हैं।
1- सस्ते हथियारों से बढ़ रहा गन कल्चर
5 साल पहले अमेरिका में एक सर्वे हुआ था, जिसमें सामने आया कि वहां के करीब 40 फीसदी लोगों के पास गन (बंदूक) है। इसके अलावा अमेरिकी कानून के मुताबिक, वहां हथियार खरीदना दूसरे मुल्कों की तुलना में बेहद सस्ता है। अमेरिकी एक्सपर्ट्स का मानना है कि हथियार के लाइसेंस देने से पहले उसे रखने वाले की हिस्ट्री और बैकग्राउंड चेक करना बेहद जरूरी है। इससे काफी हद तक फायरिंग के मामलों को रोका जा सकता है।
2- 18 साल की उम्र से पहले बंदूक खरीदने की छूट :
अमेरिका में भले ही 21 साल से पहले शराब खरीदना गैरकानूनी हो, लेकिन 18 साल की उम्र से पहले बंदूक और राइफल खरीदने की छूट है। यहां तक कि मिलिट्री वाली राइफल खरीदने के लिए कोई ठोस कानून नहीं है। इससे अमेरिका के युवा मनमाने ढंग से इन खतरनाक हथियारों को आसानी से खरीदते हैं और बाद में पर्सनल दुश्मनी या मानसिक अवसाद के चलते यही हथियार लोगों की जान ले लेते हैं।
3- कम उम्र में बच्चों को मनमानी आजादी :
विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका में बढ़ता गन कल्चर इस तरह की मास किलिंग का प्रमुख कारण है। लेकिन, सस्ते में और आसानी से मिल रहे जानलेवा हथियार ही इसकी वजह नहीं हैं। अमेरिका में बढ़ता ओपन कल्चर भी इसकी एक बड़ी वजह है। वहां बच्चे कम उम्र में ही मनमानी तरीके से जीने लगते हैं। फ्रीडम के नाम पर वो परिवार से अलग रहते हैं, अपने फैसले खुद करने लगते हैं। इससे कई बार मानसिक अवसाद बढ़ता है। उन्हें समझाने वाला कोई नहीं होता। ऐसे में युवा कई बार इस तरह के कदम उठाते हैं।
4- गन कल्चर बना अमेरिकी रहन-सहन का हिस्सा :
अमेरिका में कभी ब्रिटिश सत्ता थी। अमेरिका के लोगों ने बंदूक के दम पर ब्रिटिश शासन से लड़कर अपने देश को आजाद कराया। हालांकि, बंदूक से मिली आजादी को देखते हुए वहां की सरकारों ने लोगों को हथियार रखने की छूट दे दी। धीरे-धीरे वक्त के साथ गन कल्चर (हथियार रखना) अमेरिकी रहन-सहन का हिस्सा बन गया। यहां तक कि इसके लिए कोई सख्त कानून भी नहीं है, जिसके चलते अब इसका दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है।
5- 231 साल के बाद भी नहीं बदला कानून :
बता दें कि 1783 में अमेरिका को ब्रिटेन से आजादी मिली। इसके बाद अमेरिका में संविधान बना और 1791 में उसी के तहत अमेरिका के लोगों को हथियार रखने का अधिकार मिला। जिस तरह भारत में लोग आसानी से मोबाइल और सिम खरीदते हैं, उसी तरह अमेरिका में लोग हथियार खरीद लेते हैं। लेकिन इस गल कच्लर की कीमत अमेरिका अब भुगत रहा है। अमेरिका अपनी आजादी के 231 साल बाद भी इस कानून को नहीं बदल पाया है।
ये भी देखें :
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।