PM बनने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर निकले शहबाज शरीफ की गजब बेइज्जती, मदीना में पब्लिक चिल्लाई-'चोर-चोर'

11 अप्रैल को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार विदेश यात्रा। पर निकले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(Shehbaz Sharif) की पब्लिक ने इनसल्ट(Insult) कर दी। शरीफ तीन दिन की सऊदी अरब यात्रा पर हैं। जैसे ही शहबाज शरीफ मदीना की मस्जिद-ए-नवाबी पहुंचे, पब्लिक ने गुस्से में 'चोर-चोर' के नारे लगाना शुरू कर दिए।

वर्ल्ड न्यूज. इमरान खान को कुर्सी से उतारकर प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ(Shehbaz Sharif) को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। इसका अंदाजा उनके सऊदी अरब पहुंचने पर हुआ। 11 अप्रैल को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर निकले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(Shehbaz Sharif) की पब्लिक ने इनसल्ट(Insult) कर दी। शरीफ तीन दिन की सऊदी अरब यात्रा पर हैं। बता दें कि पाकिस्तान के सऊदी अरब के साथ गहरे संबंध हैं। लगभग 25 लाख नागरिक सऊदी अरब में रहकर काम कर रहे हैं।

लोग चिल्लाए-चोर-चोर
आमतौर पर किसी मेहमान का स्वागत बड़े आदर-सत्कार से होता है, लेकिन शरीफ के साथ ऐसा नहीं हुआ। जैसे ही शहबाज शरीफ मदीना की मस्जिद-ए-नवाबी पहुंचे, पब्लिक ने गुस्से में 'चोर-चोर' के नारे लगाना शुरू कर दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा रहा हैकि सैकड़ों श्रद्धालु पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के मस्जिद में प्रवेश करते ही 'चोर-चोर' के नारे लगा रहे हैं। अरब मीडिया के अनुसार कुछ प्रदर्शनकारियों को मदीना की 'पवित्रता' का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शरीफ के साथ पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहज़ैन बुगती भी अरब गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, औरंगजेब ने इस विरोध के लिए इमरान खान को जिम्मेदार माना है। 

Latest Videos

प्रिंस के बुलावे पर गए हैं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर गुरुवार को सऊदी अरब पहुंचे हैं। 11 अप्रैल को शरीफ पाकिस्तान के प्रधान मंत्री बने, उनके पूर्ववर्ती इमरान खान को अविश्वास मत में बाहर कर दिया गया था। वे किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर अरब गए हैं।

शरीफ ने अपने प्रस्थान से पहले ट्विटर पर कहा था, "मैं सऊदी नेतृत्व के साथ व्यापक चर्चा करूंगा।" जबकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि "यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री सऊदी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें विशेष रूप से आर्थिक, व्यापार और निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने और सऊदी अरब में पाकिस्तानी कर्मचारियों के लिए अधिक अवसर पैदा करने पर ध्यान दिया जाएगा।"

"प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की यात्रा विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने और दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी को और मजबूत करने के लिए एक मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करेगी।"

pic.twitter.com/Mq3kBkyaSI

यह भी पढ़ें
अम्मी जान कहती थीं-हर पााकिस्तानी में एक भारत बसता है, कभी 10 साल बड़ी हिना से अफेयर था, अब सीखेंगे डिप्लोमेसी
बिलावल को शिव जी की कृपा से मिला विदेश मंत्री का पद! पाक के 5वें अमीर नेता, राजनीति में गई मां और दादा की जान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat