सार

बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) के दादा पाकिस्तान (Pakistan) के पहले  विदेश मंत्री रहे। बाद में वह प्रधानमंत्री भी बने। उन्हें फांसी पर लटका दिया गया। बिलावल की मां पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। उन्हें गोलियों से भून दिया गया। बिलावल के पिता पाकिस्तान के  11वें राष्ट्रपति रहे और अब भी सक्रिय राजनीति में हैं। वहीं, बिलावल भी अब विदेश मंत्री की शपथ ले चुके हैं। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif) ने अपनी कैबिनेट में बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) को भी जगह दी है। शरीफ ने हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) की जगह इस बार उनके प्रेमी रह चुके बिलावल भुट्टो का पाकिस्तान का विदेश मंत्री बनाया है। हालांकि, बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी के प्रमुख हैं और 33 साल की कम उम्र में यह बड़ी जिम्मेदारी वह कैसे संभालते हैं, यह देखने वाली बात होगी। 

बिलावल का नाम विदेश मंत्री के तौर पर सामने आने के बाद पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में लोग चौंक गए थे, क्योंकि शहबाज शरीफ और बिलावल दोनों राजनीति में एक दूसरे कट्टर विरोधी हैं। बिलावल जहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख हैं, तो शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी पीएमएल-एन से हैं। शहबाज गुरुवार को सऊदी अरब के दौरे पर गए तो बिलावल भी उनके साथ थे। 

दादा को फांसी दी गई, मां को गोलियों से भून दिया गया 
बिलावल के परिवार का पाकिस्तान की राजनीति में शुरुआत से दबदबा और दखल रहा है। बिलावल के दादा जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री थे। बाद में वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बने। हालांकि, 1979 में पाकिस्तानी तानाशाह ने उन्हें फांसी पर लटका दिया था। वहीं, बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। 2007 में चुनावी रैली में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, आज तक उनके हत्यारों का सुराग नहीं मिला। अंतरराष्ट्रीय जगत में  इसे पाकिस्तानी सरकार और प्रशासन की बड़ी विफलता के तौर पर देखा जाता है। वहीं, बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी देश के 11वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। उनका कार्यकाल वर्ष 2008 से वर्ष 2013 तक था। वह अभी सक्रिय राजनीति में हैं। 

अमीर नेताओं की लिस्ट में पिता पहले और बेटा पांचवें नंबर पर 
बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के पांच सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं। उनके पास 115 करोड़ की संपत्ति और इस आंकड़े के साथ वह पाकिस्तान के पांचवे सबसे अमीर राजनेता हैं। वहीं, उनके पिता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के पहले सबसे अमीर नेता हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 13 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपए है। वैसे, जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामलों की जांच चल रही है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पाकिस्तान के पांच सबसे अमीर नेता, शाहबाज शरीफ और उनके भाई का नाम भी शामिल 

अभी तो महंगाई शुरू हुई है! रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रूका तो दुनिया में आएगा अकाल 

बीयर पीने वालों आप भी मनाइए रूस और यूक्रेन का युद्ध जल्दी निपट जाए, वरना

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की लड़की से किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो बोली- बच्चे को जरूर जन्म दूंगी