- Home
- World News
- पाकिस्तान के पांच सबसे अमीर नेता, शाहबाज शरीफ और उनके भाई का नाम भी शामिल, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति
पाकिस्तान के पांच सबसे अमीर नेता, शाहबाज शरीफ और उनके भाई का नाम भी शामिल, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति
- FB
- TW
- Linkdin
आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। वर्ष 2008 से वर्ष 2013 तक उनका कार्यकाल था। माना जाता है कि उनके पास लगभग 13 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपए की संपत्ति है। लिस्ट में वह पहले नंबर पर है। हालांकि, उन पर भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नेता के साथ-साथ बिजनेस मैन भी हैं। उनका परिवार देश का बड़ा बिजनेसमैन घराना है। पाकिस्तान के अलावा विदेशों में भी काफी संपत्ति है। खासकर लंदन में। मगर कहा यह भी जाता है कि उन्होंने भ्रष्टाचार से बहुत धन कमाया है। इसी वजह से उन्हें पीएम पद छोड़ना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास लगभग 12 हजार करोड़ की प्रापर्टी है और वह लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।
शाहबाज शरीफ का नाम भी अमीर राजनेता की लिस्ट में शामिल है। वह तीसरे अमीर नेता हैं। देश के मौजूदा प्रधानमंत्री और नवाज शरीफ के छोटे भाई 72 वर्षीय शाहबाज शरीफ का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। माना जाता है कि उनके पास 700 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।
इमरान खान देश के चौथे अमीर राजनेता हैं। हाल ही में पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए गए 22वें प्रधानमंत्री इमरान खान देश के चौथे सबसे अमीर राजनेता हैं। इस पूर्व क्रिकेटर के पास लगभग 370 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की संपत्ति है।
बिलावल के पास 115 करोड़ की संपत्ति है। वह पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे हैं। उनके पिता पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी हैं और अमीर नेताओं की लिस्ट में पहले नंबर हैं। बिलावल भुट्टो जरदारी की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ पाकिस्तानी रुपया है।