International Nurses Day 2022: आखिर क्यों 12 मई को ही मनाया जाता है इंटरनेशनल नर्स डे

12 मई को हर साल अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को दुनियाभर में बीमार लोगों की सेवा करने वाली नर्सों के सम्मान में सेलिब्रेट किया जाता है। इसी दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन भी होता है। 

International Nurses Day 2022: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) हर साल 12 मई को मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर की उन नर्सों को याद करने और उनके प्रति सम्मान के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने मानवता की नि:स्वार्थ सेवा की। इस दिन को मनाने की शुरुआत एक हफ्ते पहले यानी 6 मई से होती है और 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के बर्थडे पर इंटरनेशनल नर्स वीक समाप्त होता है। इस तरह इसे पूरे हफ्तेभर सेलिब्रेट किया जाता है। 

इंटरनेशनल नर्स डे के दिन मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) का जन्मदिन (12 मई) होता है। फ्लोरेंस नर्स होने के साथ ही सोशल वर्कर भी थीं। इसके साथ ही उन्हें नर्सिंग आंदोलन का जनक भी कहा जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल का सबसे अहम योगदान क्रीमिया के युद्ध में रहा। उन्होंने अक्टूबर, 1854 में 38 नर्सों की एक टीम घायलों की सेवा के लिए तुर्की भेजी थी। इस दौरान उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए उन्हें 'द लेडी विद द लैंप' की उपाधि से नवाजा गया। 

Latest Videos

रात के अंधेरे में करती थीं घायल सैनिकों की मदद :  
कहा जाता है कि फ्लोरेंस (Florence Nightingale) घायल सैनिकों की देखभाल के लिए रात में घूमती थीं। जब डॉक्टर चले जाते थे तो फ्लोरेंस रात के अंधेरे में मोमबत्ती जलाकर घायल सैनिकों की सेवा करती थीं। यहां तक कि घायल सैनिकों की सेवा के दौरान वो खुद भी गहरे संक्रमण का शिकार हो गई थीं। बता दें कि 90 साल की उम्र में 13 अगस्त, 1910 को फ्लोरेंस नाइटिंगेल का निधन हो गया था। 

1820 में पैदा हुई थीं फ्लोरेंस नाइटिंगेल : 
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की शुरुआत 1965 से हुई। इसे सबसे पहले इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) द्वारा मनाया गया था। हालांकि, इसे पारंपरिक तौर पर 1974 से हर साल 12 मई को मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म इसी दिन 1820 में हुआ था। उन्हें देखकर ही नर्सिंग क्षेत्र में महिलाओं को आने की प्रेरणा मिली। फ्लोरेंस को युद्ध में घायल और बीमार सैनिकों की सेवा के लिए आज भी याद किया जाता है। 

ये भी देखें : 
International Nurses Day 2022: इसलिए 12 मई को ही मनाया जाता है इंटरनेशनल नर्स डे, 48 साल पहले हुई शुरुआत
International Nurses Day 2022: इस तरह करें अपने हेल्थ केयर टेकर का धन्यवाद, उन्हें भेंजे ये मैसेज और कोट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun