चीन में टेक ऑफ के दौरान रन वे पर फिसलते ही आग का गोला बना प्लेन, सामने आया शॉकिंग वीडियो

Published : May 12, 2022, 09:58 AM ISTUpdated : May 12, 2022, 10:09 AM IST
 चीन में टेक ऑफ के दौरान रन वे पर फिसलते ही आग का गोला बना प्लेन, सामने आया शॉकिंग वीडियो

सार

चीन में एक भीषण हादसा होते-होते बच गया। 12 मई को दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग(Chongqing) में एक हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के दौरान एक विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। प्लेन में 113 यात्रियों के अलावा चालक दल के 9 सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।  

वर्ल्ड न्यूज. दिल दहलाने वाला यह वीडियो(heart wrenching video) यह वीडियो चीन से सामने आया है। चीन में एक भीषण हादसा होते-होते बच गया। 12 मई को दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग(Chongqing) में एक हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के दौरान एक विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। प्लेन में 113 यात्रियों के अलावा चालक दल के 9 सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे प्लेन धू-धू करके जल रहा है और लोग भाग रहे हैं। आसमान पर धुआं छाया हुआ है। हालांकि विमान में आग लगते ही इमरजेंसी टीम एक्टिव हुई और आग बुझाने में जुट गई। 

pic.twitter.com/bQZtAmFlPg

तिब्बत जा रहा था विमान
यह विमान तिब्बत के नियांग्ची जाने के लिए उड़ान भर रहा था। तभी क्रू मेंबर्स को कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। इसके साथ विमान के टेक ऑफ को रोक दिया गया। हालांकि तब तक वो स्पीड पकड़ चुका था। इससे वो रनवे पर फिसल गया और आग लग गई। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान में आग लगी दिखाई दे रही है। 

मार्च में चीन में हुआ था इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा
मार्च में चीन में इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा (China plane crash) सामने आया था। दक्षिणी चीन में 132 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा विमान पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था। बोइंग 737 विमान चीन के कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान गुआंग्शी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएए) के अनुसार, बोइंग 737-800 में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। इनमें से किसी को भी नहीं बचाया जा सका था।

यह भी पढ़ें
आखिरकार 'कोरोना वायरस' से डर ही गया तानाशाह किम जोंग, नॉर्थ कोरिया में लॉकडाउन, महामारी को हराने की खाई सौगंध
18 साल पहले की डरावनी कहानी: जब महिंदा राजपक्षे PM थे, तब भी श्रीलंका में आई थी मौत की सुनामी, PHOTOS

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ
महिला पत्रकार के साथ पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने की घटिया हरकत-Watch Video