जल्द खुलने जा रहा इजरायल के खिलाफ एक और मोर्चा, हमास का साथ देगा यह आतंकी संगठन

ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा है कि वह इजरायल के खिलाफ लड़ाई में हमास का साथ देने को तैयार है। सही समय आने पर वह एक्शन लेगा।

तेल अवीव। एक सप्ताह से फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के खिलाफ जंग (Israel Hamas War) चल रही है। अब जल्द ही इजरायल के खिलाफ एक और मोर्चा खुलने जा रहा है। एक और ईरान समर्थित आतंकी संगठन इजरायल के खिलाफ लड़ाई शुरू करने जा रहा है। इस समूह का नाम हिजबुल्लाह है। इजरायल के पड़ोसी देश लेबनान इजबुल्लाह का स्ट्रॉगहोल्ड है।

हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि वह इजराइल के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार है। वह सही समय आने पर इजरायल के खिलाफ युद्ध में अपने फिलिस्तीनी सहयोगी हमास के साथ शामिल होने के लिए "पूरी तरह से तैयार" है। हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने कहा, "हम, हिजबुल्लाह के रूप में टकराव में योगदान दे रहे हैं और हमारी दृष्टि और योजना के तहत इसमें योगदान देते रहेंगे। हम पूरी तरह से तैयार है और जब कार्रवाई का समय आएगा, हम इसे करेंगे।"

Latest Videos

 

 

हमास इजरायल जंग में हुई है 3200 लोगों की मौत

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे। आतंकियों ने हवा, जमीन और पानी के रास्ते इजरायल में घुसपैठ किया और आम लोगों पर हमला किया। इस हमले में इजरायल के 1300 लोगों की मौत हुई है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 1900 लोग मारे गए हैं। इनमें से 600 से अधिक बच्चे बताए जा रहे हैं।

ऑपरेशन अजय की दूसरी फ्लाइट आई दिल्ली

इजरायल में रहने वाले 18000 भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय चलाया है। इसकी दूसरी फ्लाइट शनिवार सुबह दिल्ली पहुंची। इसमें सवार होकर 235 भारतीय देश लौटे हैं। शुक्रवार को पहली फ्लाइट दिल्ली आई थी। उसमें सवार होकर 212 लोग लौटे थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk