हिजबुल्ला से खतराः यहां की एयरलाइन्स ने फ्लाइट में इन 2 चीजों पर लगाया बैन

एमिरेट्स एयरलाइन्स ने अपने विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम हाल ही में लेबनान में हिजबुल्ला आतंकवादियों के पास हुए विस्फोटों के बाद उठाया गया है।

हाल ही में लेबनान में हिजबुल्ला आतंकवादियों के पास मौजूद पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों के बाद, दुबई की एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स ने अपने विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. दुबई से कहीं और जाने वाले या कहीं और से दुबई आने वाले और दुबई से होकर गुजरने वाले यात्रियों के सामानों की अब कड़ी जांच की जाएगी. इस दौरान अगर कोई प्रतिबंधित वस्तु (पेजर, वॉकी-टॉकी) मिलती है तो उसे दुबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

इजरायल ने हिजबुल्ला कमांडर हेडर अली को मार गिराया

Latest Videos

तेल अवीव: हिजबुल्ला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के कफरकेला कंपनी के कमांडर हेडर अली तवील को मार गिराया है. पिछले हफ्ते पुख्ता जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में हेडर अली और हसन अल रशीनी नाम के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. इनमें से तवील जनवरी में उत्तरी इज़राइल पर किए गए मिसाइल और रॉकेट हमलों का मास्टरमाइंड था. 14 जनवरी को हुए एक हमले में दो इजरायली मारे गए थे.

 

जरूरत पड़ी तो इजरायल पर हमला: फिर धमकी दे रहे खामेनेई

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो ईरान एक बार फिर इजरायल पर हमला करने के लिए तैयार है. इस बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने अमेरिका और इजरायल का समर्थन करने वाले मुस्लिम देशों पर भी हमला करने की जरूरत होने का इशारा किया. उन्होंने शुक्रवार की नमाज के दौरान भी इजरायल को ऐसी ही चेतावनी दी थी.

युद्ध का डर: ईरान में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के परिवारों में दहशत

श्रीनगर: मध्य पूर्व में जारी संकट ने ईरान में भी युद्ध की आशंका पैदा कर दी है. इससे ईरान में पढ़ाई कर रहे कश्मीर के सैकड़ों छात्रों के परिवार दहशत में हैं. ईरान में मेडिकल सहित कई प्रोफेशनल कोर्स की फीस कम है. यही वजह है कि कश्मीर के सैकड़ों छात्र वहां पढ़ाई कर रहे हैं. इस बीच इजरायल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष अब ईरान और इजरायल के बीच जंग का रूप ले चुका है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट