हिजबुल्ला से खतराः यहां की एयरलाइन्स ने फ्लाइट में इन 2 चीजों पर लगाया बैन

Published : Oct 07, 2024, 02:23 PM IST
हिजबुल्ला से खतराः यहां की एयरलाइन्स ने फ्लाइट में इन 2 चीजों पर लगाया बैन

सार

एमिरेट्स एयरलाइन्स ने अपने विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम हाल ही में लेबनान में हिजबुल्ला आतंकवादियों के पास हुए विस्फोटों के बाद उठाया गया है।

हाल ही में लेबनान में हिजबुल्ला आतंकवादियों के पास मौजूद पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों के बाद, दुबई की एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स ने अपने विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. दुबई से कहीं और जाने वाले या कहीं और से दुबई आने वाले और दुबई से होकर गुजरने वाले यात्रियों के सामानों की अब कड़ी जांच की जाएगी. इस दौरान अगर कोई प्रतिबंधित वस्तु (पेजर, वॉकी-टॉकी) मिलती है तो उसे दुबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

इजरायल ने हिजबुल्ला कमांडर हेडर अली को मार गिराया

तेल अवीव: हिजबुल्ला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के कफरकेला कंपनी के कमांडर हेडर अली तवील को मार गिराया है. पिछले हफ्ते पुख्ता जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में हेडर अली और हसन अल रशीनी नाम के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. इनमें से तवील जनवरी में उत्तरी इज़राइल पर किए गए मिसाइल और रॉकेट हमलों का मास्टरमाइंड था. 14 जनवरी को हुए एक हमले में दो इजरायली मारे गए थे.

 

जरूरत पड़ी तो इजरायल पर हमला: फिर धमकी दे रहे खामेनेई

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो ईरान एक बार फिर इजरायल पर हमला करने के लिए तैयार है. इस बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने अमेरिका और इजरायल का समर्थन करने वाले मुस्लिम देशों पर भी हमला करने की जरूरत होने का इशारा किया. उन्होंने शुक्रवार की नमाज के दौरान भी इजरायल को ऐसी ही चेतावनी दी थी.

युद्ध का डर: ईरान में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के परिवारों में दहशत

श्रीनगर: मध्य पूर्व में जारी संकट ने ईरान में भी युद्ध की आशंका पैदा कर दी है. इससे ईरान में पढ़ाई कर रहे कश्मीर के सैकड़ों छात्रों के परिवार दहशत में हैं. ईरान में मेडिकल सहित कई प्रोफेशनल कोर्स की फीस कम है. यही वजह है कि कश्मीर के सैकड़ों छात्र वहां पढ़ाई कर रहे हैं. इस बीच इजरायल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष अब ईरान और इजरायल के बीच जंग का रूप ले चुका है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट