
Iran Fires Pakistan. बलूची मिलटेंट ग्रुप जैश अल अद्ल के दो ठिकानों पर इरान ने मिसाइलों से हमले किए हैं। इराकी स्टेट मीडिया ने जानकारी दी है कि इरान की एलीट रेवोल्यूशनरी गार्ड्स इससे पहले ईराक और सीरिया के आतंकी ठिकानों पर भी मिसाइल से हमले किए थे। इरान ने पाकिस्तान पर जो हमले किए हैं, इसके पीछे बदले की कार्रवाई है क्योंकि कुछ समय पहले पाकिस्तानी सीमा पर इराकी सिक्योरिटी फोर्सेस पर बलूची आतंकी समूह ने हमले किए थे।
बलूची आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए
इरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमले करके बलूची आतंकी संगठन के ठिकानों को नेस्तानाबूत किया है। इराकी स्टेट मीडिया ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। इरान की टॉप सिक्योरिटी बॉडी ने कहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आंतकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं। बलूचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जान अचकजई इन हमलों से इंकार किया है। पाकिस्तानी मिलिट्री के पब्लिक रिलेशंस विंग ने कहा है कि आईएसपीआर के रिस्पांस का इंतजार कीजिए। पाकिस्तान मीलिट्री विंग ने किसी भी तरह के कमेंट से इंकार किया है।
पाकिस्तान ने कहा- 2 बच्चों की मौत हुई
पाकिस्तान ने इस हमले पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब 2 बजे रिएक्शन दिया और कहा कि हमला किया गया है, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है। इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। पाकिस्तान ने कहा कि 3 लड़कियां भी हमले का शिकार हुई हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा है कि इरान ने पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसपैठ की है और हमला किया है। इरान का यह कदम परेशान करने वाला है क्योंकि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। पाकिस्तान ने इरान की सरकार से भी संपर्क किया है।
इरान ने इजराइली जासूसी हेडक्वार्टर को बनाया निशाना
एक दिन पहले भी इरान ने हमले किए थे। आईआरएनए समाचार एजेंसी ने आधिकारिक तौर बताया कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के बयान के अनुसार इन हमलों ने इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी अर्बिल में जासूसी मुख्यालय और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के जमावड़े को नष्ट कर दिया। इराक की कुर्दिस्तान सुरक्षा परिषद के अनुसार हमले में चार लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए हैं। कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि मारे गए कई नागरिकों में प्रमुख व्यवसायी पेश्रा दिजायी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
Watch Video: ईरान ने इजराइली जासूसी हेडक्वार्टर पर किया हमला, इस समूह ने ली जिम्मेदारी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।