सार

ईरान ने इराक स्थिति इजराइली जासूसी मुख्यालय पर हमला किया है। इसके बाद बयान दिया कि यह हमला आतंकी समूहों के हालिया क्राइम का बदला लेने के उद्देश्य से किया गया है।

 

Iran Strikes Iraq. ईरान ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव का हवाला देते हुए इराक स्थित इजराइली जासूसी हेडक्वार्टर पर हमला किया है। हमले के बाद इरानियन रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने दावा किया कि यह हमला आतंकी समूहों द्वारा हाल में किए गए अपराध की प्रतिक्रिया है। स्टेट मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया और इराक के स्वात्तशासी कुर्दिस्तान रीजन में आतंकी हमले का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की गई है। इस हमले के बाद पश्चिमी एशिया में तनाव और भी बढ़ गया है। ईरान ने अमेरिकी दूतावास के पास भी बम धमाके किए हैं, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है।

जासूसी मुख्यालय पर किया गया हमला

आईआरएनए समाचार एजेंसी ने आधिकारिक तौर बताया कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के बयान के अनुसार इन हमलों ने इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी अर्बिल में जासूसी मुख्यालय और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के जमावड़े को नष्ट कर दिया। इराक की कुर्दिस्तान सुरक्षा परिषद के अनुसार हमले में चार लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए हैं। कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि मारे गए कई नागरिकों में प्रमुख व्यवसायी पेश्रा दिजायी भी शामिल हैं। आईआरजीसी ने बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ सीरिया में टार्गेट को भी निशाना बनाया है। जिसमें हालिया आतंकवादी अभियानों, विशेष रूप से इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित कमांडरों और मुख्य तत्वों के जमावड़े के स्थान शामिल थे।

 

 

 

 

इराक ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत

इरानियन रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (ITGS) के ताजा हमले में 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है। एबीसी न्यूज ने रिपोर्ट दी है कि अमेरिकी फोर्सेस के साथ किसी तरह की मुठभेड़ नहीं हुई है, बम धमाके में लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कोलिएशन फोर्सेस ने इरबिल के पास इराक एयरपोर्ट के नजदीक तीन ड्रोन मार गिराए हैं। सूत्रों की मानें तो इराक स्थित अमेरिकी दूतावास के करीब 8 जगहों पर धमाके किए गए हैं और यह धमाके काफी ताकतवर थे।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर उद्घाटन: VHP ने अमेरिका में किया खास कार्यक्रम, रंगीन रोशन के बीच लगे 'जय श्रीराम' के नारे, Watch Video