Iran-Israel War: 300 फीट गहराई में ईरान का एटमी प्लांट, क्यों इसे खत्म करने में छूटे अमेरिका-इजराइल के पसीने

Published : Jun 19, 2025, 04:46 PM IST

Iran-Israel War 7th Day: ईरान-इजराइल के बीच पिछले 7 दिनों से जंग जारी है। इजराइल और अमेरिका ईरान के उस एटमी प्लांट को तबाह करना चाहते हैं, जो जमीन से करीब 300 फीट की गहराई में है। हालांकि, इसे बंकर बस्टर बम से भी खत्म कर पाना आसान नहीं है।

PREV
17
ईरान के एटमी प्लांट को खत्म करना आसान नहीं

इजराइल-अमेरिका का मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करना है। यही वजह है कि दोनों ईरान के फोर्डो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट को तबाह करना चाहते हैं। हालांकि, इसे खत्म करना आसान नहीं है।

27
जमीन से 90 मीटर गहराई में स्थित है फोर्डो न्यूक्लियर फैसेलिटी

जमीन से करीब 90 मीटर गहराई में मौजूद फोर्डो एटमी प्लांट की बनावट और स्ट्रैटेजिक लोकेशन कुछ ऐसी है कि इसका तोड़ अमेरिका के बंकर बस्टर बम के पास भी नहीं है।

37
ईरान ने इसे 5 सुरंगें काटकर बंकरनुमा डिजाइन में बनाया

दरअसल, ईरान के इस एटमी प्लांट को पांच सुरंगों को काटकर गहराई में बंकरनुमा डिजाइन में बनाया गया है। नतांज के बाद ये ईरान का दूसरा यूरेनियम प्यूरिफिकेशन प्लांट है।

47
अमेरिका का बंकर बस्टर बम भी नहीं करेगा असर

कहा जाता है कि इसे सिर्फ अमेरिका के GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर बंकर-बस्टर बम और B-2 स्टेल्थ विमान से ही खत्म किया जा सकता है। लेकिन इस बात में संदेह है कि एक बार की स्ट्राइक से ये खत्म होगा।

57
ईरान के एटमी प्लांट को खत्म करने के लिए गिराने होंगे कई बम

ट्रंप को बताया गया था कि 13.6 टन के जीबीयू-57 बम से फोर्डो परमाणु संयंत्र को खत्म किया जा सकता है। लेकिन वो पूरी तरह श्योर नहीं हैं। कहा जा रहा है कि इसे खत्म करने के लिए एक साथ इस तरह के कई बम गिराने होंगे।

67
फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट को खत्म करना क्यों है मुश्किल?

फोर्डो एटमी प्लांट कोम शहर के पास पहाड़ के नीचे काफी गहराई में है। बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल कभी भी ऐसी लोकेशन पर नहीं किया गया है।

77
जमीन कमजोर किए बिना नहीं खत्म होगा ये न्यूक्लियर प्लांट

रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्डो परमाणु प्लांट तक पहुंचने के लिए अमेरिका को सबसे पहले जमीन को कमजोर करना होगा। इसके बाद इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए एक साथ कई बस्टर बम गिराने होंगे।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories