Iran vs Israel Military Power: ईरान-इजराइल में पिछले 6 दिनों से युद्ध चल रहा है। इस दौरान इजराइली हमलों में अब तक 600 ईरानी नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि 24 इजराइली लोगों की जान गई है। दोनों में भीषण जंग हुई तो जानें किसकी मिलिट्री पड़ेगी भारी?
इजराइल के पास कुल 1300 टैंक्स हैं, जिनमें 1040 चालू हालत में हैं। वहीं, ईरान के पास कुल 1713 टैंक हैं, जिनमें से 1113 रेडी कंडीशन में हैं।
27
2- व्हीकल्स
इजराइल के पास कुल 35985 व्हीकल्स हैं, जिनमें 28788 रेडी कंडीशन में हैं। वहीं, ईरान के पास कुल 65825 व्हीकल्स हैं, जिनमें 42786 पूरी तरह तैयार हैं।
37
3- सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी
इजराइल के पास कुल 352 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं, जिनमें 282 रेडी कंडीशन में हैं। वहीं, ईरान के पास 392 हैं जिनमें से 255 युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इजराइल के पास टोड आर्टिलरी की संख्या 171 है, जिनमें 137 रेडी कंडीशन में हैं। वहीं, ईरान के पास कुल 2070 हैं, जिनमें से 1346 पूरी तरह चालू हैं।
57
5- रॉकेट आर्टिलरी
इजराइल के पास कुल 183 रॉकेट आर्टिलरी है, जिनमें 146 बिल्कुल रेडी हालत में हैं। वहीं ईरान के पास 1517 रॉकेट आर्टिलरी हैं, जिनमें 986 जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
67
6- रिजर्व सैनिक
इजराइल के पास 4.65 लाख रिजर्व सैनिक हैं। वहीं, ईरान के पास 3.50 लाख रिजर्व सैनिक हैं।
77
7- एक्टिव सैनिक
इजराइल के पास कुल 1.70 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जबकि ईरान के पास इनकी संख्या 6.10 लाख है। कुल मिलाकर जमीनी लड़ाई में ईरान पूरी तरह से इजराइल पर भारी दिख रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।