ब्रिटेन सरकार का आरोप ईरान ने हमारे राजदूत को हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा

Published : Jan 12, 2020, 11:50 AM IST
ब्रिटेन सरकार का आरोप ईरान ने हमारे राजदूत को हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा

सार

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था

लंदन: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था। राजदूत रोब मकायर को ईरान में शासन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था। हालांकि राजदूत को एक घंटे के बाद रिहा कर दिया गया था।

राब ने राजदूत रोब मकायर को हिरासत में लिए जाने के बाद एक बयान में कहा, ''बिना किसी आधार और व्याख्या के तेहरान में हमारे राजदूत को हिरासत में लिया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुले तौर पर उल्लंघन है।'' मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि वह 'दोराहे पर खड़ा है' और उसे 'परित्यक्त देश' का दर्जा या फिर 'बातचीत के जरिए तनाव कम करने की दिशा में कदम' में से किसी एक को चुनना होगा।

तेहरान में कथित तौर पर हिरासत में लिया गया

मकायर को तेहरान में कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को 'उकसाने' के मामले में हिरासत में लिया गया। ईरान में ये प्रदर्शन यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने के बाद शुरू हुआ। ईरान ने स्वीकार किया है कि उसने गलती से विमान को निशाना बनाया था। इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने विमान गिराए जाने को 'अक्षम्य गलती' बताया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bangladesh Violence: हिंसक विरोध के बावजूद भारत ने फिर खोला ढाका वीज़ा सेंटर, क्यों?
'आबादी कंट्रोल करना है सरकार, कंडोम पर Tax कम कर दो', IMF ने कहा- कुछ नहीं हो सकता