'इस वक्त दुनिया एक और वॉर नहीं झेल सकती', ईरानी हमले के बाद बोले UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

Published : Apr 15, 2024, 07:14 AM IST
Antonio Guterres

सार

ईरान और इजरायल की बीच जारी तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बयान दिया है। उन्होंने रविवार (14 अप्रैल) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में भाग लिया।

ईरान-इजरायल तनाव। ईरान और इजरायल की बीच जारी तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बयान दिया है। उन्होंने रविवार (14 अप्रैल) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में भाग लिया। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त न तो दुनिया और न ही मिडिल ईस्ट और अधिक युद्ध झेल सकती है। हमें शांति के लिए काम करना चाहिए। ये हमारी साझा जिम्मेदारी है। युद्ध की आहट की वजह से वैश्विक-शांति और सुरक्षा को कमजोर किया जा रहा है। मिडिल ईस्ट के लोग इस वक्त विनाशकारी संघर्ष के वास्तविक खतरे का सामना कर रहे हैं। अब तनाव कम करने का समय आ गया है। अभी हमें संयम बरतना चाहिए।

 

 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सीरिया में अपने दूतावास पर हमले का बदला लेने के लिए इजरायल पर ईरानी हवाई हमलों की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं इस्लामी गणतंत्र ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए बड़े पैमाने के हमले से उत्पन्न गंभीर वृद्धि की कड़ी निंदा करता हूं। मैं इसे तत्काल प्रभाव से खत्म करने का आह्वान करता हूं। मैं सभी सदस्य देशों को याद दिलाता हूं कि संयुक्त राष्ट्र का चार्टर किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ अन्य तरीके से ताकत के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाता है।

 

 

ये भी पढ़ें: 300 साल पुराने घर में बिताए दहशत के वो 15 मिनट, ईरानी हमले ने पैदा किया खौफ का मंजर, पढ़ें इजरायली महिला की आपबिती

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?