300 साल पुराने घर में बिताए दहशत के वो 15 मिनट, ईरानी हमले ने पैदा किया खौफ का मंजर, पढ़ें इजरायली महिला की आपबिती

तलपियोट में रहने वाली एक यरूशलेम की मीरा अरमान कहती है- मैंने अपने घर की खिड़की के देखा कि एक चकाचौंध कर देने वाली रोशनी की चमक आसमान में कौंध रही थी।

ईरान-इजरायल हमला। ईरान ने इजरायल पर बीते दिनों हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने लगभग 100 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से एयर स्ट्राइक किया। हालांकि, इसमें में ज्यादातर हमले को यहूदी एयर डोम सिस्टम ने रोक दिया, लेकिन इस्लामिक देश के हमले ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया। उस मंजर को देश के पूर्वी बाहरी इलाके तलपियोट में रहने वाली एक यरूशलेम निवासी ने साझा किया। पीड़ित महिला ने ईरानी हमले के वक्त परिवार के साथ बिताए खौफनाक मंजर को याद करके कांप गई।

तलपियोट में रहने वाली यरूशलेम की मीरा अरमान कहती है- मैंने अपने घर की खिड़की के देखा कि एक चकाचौंध कर देने वाली रोशनी की चमक आसमान में कौंध रही थी। उस वक्त मैं, मेरे पति डेविड और मेरा 3 महीने का बच्चा ईडन मौजूद थे। हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि ईरानी मिसाइलों और ड्रोन की वजह से ऐसा हो रहा है। हालांकि, हमारी एयर बम डिफेंस सिस्टम मिसाइलों के हमले को रोक रही थी। अरमान ने कहा कि वे टैलपोइट में 300 साल पुराने घर में रहते हैं। उन्होंने रविवार (14 अप्रैल) की सुबह के शुरुआती घंटों चार विस्फोटों को सुना, जो हमले की शुरुआत का संकेत था।

Latest Videos

ईरानी हमले की वजह से लोगों में दहशत

मीरा अरमान कहती है- ईरानी हमले की वजह से अपने आसपास की इमारतों में लोगों की चीखें सुनीं। हालांकि, उन्हें पता नहीं चल पा रहा था कि वे घायल हुए हैं या बस डरे के मारे चिल्ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब घोषणा की गई कि ईरान इजरायल पर रॉकेट लॉन्च कर रहा है तो तलपोइट में माहौल बेहद घबरा देने वाला था। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल था। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। हमें शनिवार शाम 7 बजे के बाद  पहली बार हमले की प्रारंभिक चेतावनियों के बारे में तब पढ़ा जब मैंने अपने मोबाइल फोन को देखा।

इसके तुरंत बाद मेरे पति पास के दुकान में पानी लाने के लिए चले गए।  हर कोई घबरा गया था और खरीदारी कर रहा था। हमने शांत रहने की काफी कोशिश की। उनके घर में बम शेल्टर न होने के वजह से पड़ोसियों की भीड़ में शामिल हो गए। उनके हाथ जो जरूरी समान लगा वो लेकर घर से बाहर भाग गए। उनके पास  पासपोर्ट, फोन और अन्य जरूरी सामान वाले बैग थे। महिला के द्वारा बिताए गए 15 मिनट उनके जिंदगी के सबसे डरा देने वाला साबित हुआ।

ये भी पढ़ें: मारा गया सरबजीत का हत्यारा, अज्ञात व्यक्ति ने लाहौर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts