
Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में जिस बात का अंदेशा था वही हुआ। रविवार को अमेरिका इस लड़ाई में कूद गया। उसने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बम गिराए। इस हमले से ईरान तिलमिला गया है। उसने अमेरिकी हमले के चंद घंटों बाद ही इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी। तेल अवीव और दूसरे इजरायली शहरों में धमाके हुए हैं।
ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए मिसाइल हमलों के चलते कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं। ईरानी मिसाइलों के तेल अवीव, हाइफा, नेस जियोना और रिशोन लेजियन क्षेत्र सहित मध्य और उत्तरी इजरायल के कुछ हिस्सों पर हमला करने पर सायरन बजने लगे। विस्फोटों की आवाजें सुनाई देने लगीं। इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने बहुत से ईरानी मिसाइलों को हवा में नष्ट कर दिया।
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, ईरान की ओर से इजरायल पर 30 मिसाइलें दागी गईं। बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को टारगेट करने की कोशिश की गई। ईरान के सरकारी टीवी पर इजरायल को निशाना बनाकर किए गए ताजा मिसाइल हमले की घोषणा करते समय एक एंकर ने कहा, "आप जो लाइव तस्वीरें देख रहे हैं, वे कब्जे वाले क्षेत्रों पर दागी गई ईरानी मिसाइलों की नई बौछार की हैं।"
सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में ईरान के हमलों के बाद हाइफा शहर में हुई तबाही दिखाई गई है। AFP ने इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के हवाले से बताया, “ग्यारह लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से एक की हालत मध्यम है। 30 साल के एक व्यक्ति के शरीर के ऊपरी हिस्से में छर्रे लगे हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि उनके देश ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला किया है। अमेरिकी हमले में ईरान के फोर्डो परमाणु ईंधन संवर्धन संयंत्र पर बंकर-बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया। इन बमों को GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर के नाम से जाना जाता है। इसे सिर्फ B-2 स्टील्थ बॉम्बर द्वारा गिराया जाता है। इसके अलावा अमेरिकी पनडुब्बियों से करीब 30 टॉमहॉक मिसाइलें दागी गईं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।