Pakistan-Iran: पाकिस्तानी हमले के बाद ईरान का एक्शन, पाक राजनयिक को भेजा समन-बढ़ा तनाव

पाकिस्तान ने ईरान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह हमला ईरान के हमले के बदले में किया गया, जिसमें पाकिस्तान में 2 मौतें हुई थीं।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 18, 2024 8:10 AM IST

Pakistan-Iran. ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पहले ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत पर हमला किया और कहा कि बलूच आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया गया है। इसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने भी एयर स्ट्राइक की और ईरान में कई जगहों पर बमबारी की। पाकिस्तानी हमले में 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस कार्रवाई के बाद ईरान ने पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया है। ईरान ने पाकिस्तानी राजनयिक को समन जारी किया है और बॉर्डर एरिया में पाकिस्तान की कार्रवाई पर जवाब तलब किया है।

पाकिस्तान ने की थी यह कार्रवाई

ईरान के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार ने ईरान के राजदूत को देश छोड़ने के लिए कहा था। इसके साथ ही पाकिस्तान ने ईरान में अपने राजदूत को भी वापस बुलाने के निर्देश दिए। पाकिस्तान ने ईरान के लिए भेजे जाने वाली हाईलेवल विजिट को भी रद्द कर दिया था। इस घटना के बाद पाकिस्तानी मिलिट्री इंटेलीजेंस ने ईरान के आतंकी ठिकानों पर टार्गेट हमले किए। इसमें 4 बच्चों और तीन महिलाओं के मारे जाने की सूचना है। इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने मार्ग बर सर्माचर नाम दिया था। साथ ही विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर आधिकारिक बयान भी जारी किया, जिसमें ईरान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया था।

ईरान ने जैश-अल अदल के ठिकाने पर किया हमला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जैश-अल-अदल नाम का संगठन काम करता है, जिसकी स्थापना साल 2012 में की गई थी। यह सुन्नी आतंकियों का समूह है, जिस पर आरोप है कि वह ईरान के बॉर्डर एरिया में शिया मुसलमानों पर हमले करता है। यह ईरान विरोधी गतिविधियां चलाने वाला संगठन है जो कि पूर्वी ईरान के सिस्तन और पाकिस्तान के दक्षिणी-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत को स्वतंत्र करने की मांग करता है। ईरान ने इसी आतंकी संगठन को लक्ष्य बनाकर हमला किया था। जिसमें दो बच्चों के मारे जाने की खबर आई थी। दोनों देशों की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय तनाव काफी हद तक बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें

Pakistan-Iran: पाकिस्तान ने ईरान पर बरसाए बम, 4 बच्चों-3 महिलाओं की मौत

Share this article
click me!