सार

ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसके बदले में पाकिस्तान ने भी ईरान पर हमला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसारन पाकिस्तान ने ईरानी आतंकी ठिकानों पर बमबारी की है।

 

Pakistan-Iran. पाकिस्तान ने ईरानी एयर स्ट्राइक का बदला लिया है और ईरान के कई इलाकों में बमबारी की है। ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी हमले में 4 बच्चों और 3 महिलाओं की मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि ईरान के कई इलाकों पर बमबारी की गई है। सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा तेज हो गई है और बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ईरान के करीब 7 स्थानों पर बमबारी की है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है। इसे ईरानी हमले के बदले के तौर पर देखा जा रहा है।

पाकिस्तान-ईरान के बीच तनाव बढ़ा

पाकिस्तान में कुछ ही दिनों में चुनाव होने हैं और यहां की सरकार देश की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाह रही है। यही वजह है कि पाकिस्तान ने भी ईरान के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के लिए बता दें कि ईरान ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। अब इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी बमबारी की है। पाक मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान ने ईरान के कई इलाकों पर हमले किए और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करके कहा था कि ईरान की तरफ से हुए एकतरफा हमले के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि हमला किया जा सकता है।

 

 

पाकिस्तान मीडिया ने जारी किए हमले के वीडियो

पाकिस्तानी मीडिया ने हमले से जुड़े कई वीडियो भी जारी किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर काफी लोग दिखाई दे रहे हैं। दूसरे वीडियो में कोई कस्बा नजर आ रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भी एयर स्ट्राइक की है। बलूच लिबरेशन फ्रंट ने भी बयान जारी किया है कि हमले की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है।

 

 

ईरान के हमले में दो की हुई थी मौत

ईरान ने पाकिस्तान में मंगलवार और बुधवार की रात हमला किया था। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है। इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। पाकिस्तान ने कहा कि 3 लड़कियां भी हमले का शिकार हुई हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा है कि इरान ने पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसपैठ की है और हमला किया है। इरान का यह कदम परेशान करने वाला है क्योंकि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। पाकिस्तान ने इरान की सरकार से भी संपर्क किया था।

यह भी पढ़ें

ईरानी एयर स्ट्राइक से तिलमिलाया पाकिस्तान, वापस बुलाया राजदूत, ईरान के राजदूत से बोला- नहीं आना