ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह की हत्या, इजरायली घटना की आशंका

ईरान के जाने माने परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह की राजधानी तेहरान के बाहर उनकी ही कार में शुक्रवार को हत्या कर दी गई। मामले में घटना के पीछे ईरान ने इजरायल का हाथ बताया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2020 10:42 AM IST

तेहरान. ईरान के जाने माने परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राजधानी तेहरान के बाहर उनकी ही कार में शुक्रवार को हत्या कर दी गई। मामले में घटना के पीछे ईरान ने इजरायल का हाथ बताया है। ईरान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, वैज्ञानिक मोहसेन फखरीज़ादेह "गंभीर रूप से घायल" हो गए, जब हमलावरों ने उनकी कार को निशाना बनाया।

ईरान के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंत्रालय की रिसर्च और इनोवेशन संगठन का नेतृत्व करने वाले फखरीजादेह बाद में "शहीद" हो गए। हालांकि मेडिक्स ने उन्हें पुनर्जीवित करने की भरपूर कोशिश की। फखरीज़ादेह, तेहरान प्रांत के पूर्वी दमावंद काउंटी में एक कार में यात्रा कर रहे थे।

पुरानी दुश्मनी में घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका 
हत्या पर एक राज्य टेलीविजन रिपोर्ट में कहा गया कि इज़राइल की मोहसेन फखरीजादेह के प्रति पुरानी और गहरी दुश्मनी थी। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि वैज्ञानिक हत्या में "एक इजरायली भूमिका के गंभीर संकेत" हैं। जरीफ ने ट्विटर पर लिखा, "आतंकवादियों ने आज एक प्रख्यात ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी।" "यह कायरता - इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेत हैं - अपराधियों की हताशा दिखाती है।"उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से "अपने शर्मनाक दोहरे मानदंडों को समाप्त करने और राज्य आतंक के इस कृत्य की निंदा करने को कहा।"

Share this article
click me!