कमांडर सुलेमानी की मौत का बादला लेगी कुद्स आर्मी, दी है चेतावनी

Published : Jan 04, 2020, 07:05 PM IST
कमांडर सुलेमानी की मौत का बादला लेगी कुद्स आर्मी, दी है चेतावनी

सार

अमेरिकियों को मुंहतोड़ बदले का इंतजार करना चाहिए। यह बदला इरान तक सीमित नहीं रहेगा।”

तेहरान: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ने कहा है कि अमेरिकी फौजों ने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार कर वाशिंगटन ने तेहरान को “यथोचित” जवाब देने की चुनौती दी है। सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स बल के प्रमुख थे और शुक्रवार को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।


सरकारी टेलीविजन ने रियर एडमिरल अली फदावी के हवाले से बताया, “हमले के बाद शुक्रवार सुबह... अमेरिकियों ने राजनयिक प्रयास बहाल किए।” उन्होंने कहा, “अगर आप बदला चाहते हैं, तो आपको वैसा ही बदला मिलेगा, जैसा आप चाहते हैं।”फदावी ने यह नहीं बताया कि ईरान को अपने कट्टर दुश्मन से संदेश कैसे मिला, क्योंकि तेहरान और वाशिंगटन के बीच चार दशकों से कोई राजनयिक संबंध नहीं हैं।

अमेरिकियों को मुंहतोड़ बदले का इंतजार करना चाहिए-

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने एक अलग टीवी इंटरव्यू में शुक्रवार को कहा कि “स्विटजरलैंड के राजदूत ने सुबह अमेरिकियों का एक मूर्खतापूर्ण संदेश दिया।” स्विटजरलैंड का दूतावास तेहरान में 1980 से अमेरिका के हितों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होंने कहा, “अमेरिकियों को मुंहतोड़ बदले का इंतजार करना चाहिए। यह बदला ईरान तक सीमित नहीं रहेगा।”

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट