Israel Iran War: ईरान ने इजरायल पर 4 झुंड में दागी मिसाइलें, 3 की मौत, लागू हुआ संघर्ष विराम

Published : Jun 24, 2025, 10:29 AM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 11:34 AM IST
Iran Missile Attack on Israel

सार

Iran Missile Attack on Israel: युद्धविराम की घोषणा के बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमला किया, बेयर शेवा में तीन लोगों की मौत। सोशल मीडिया पर हमले के वीडियो वायरल। युद्धविराम लागू हो गया है।

Israel Iran conflict Updates: ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम (Israel Iran ceasefire) लागू हो गया है। इससे पहले ईरान और इजरायल ने एक दूसरे पर हमला किया। ईरान ने चार बार झुंड में इजरायल पर मिसाइलें दागीं, जिससे इजरायल में तीन लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर इजरायल के हमले में उत्तरी ईरान के गिलान प्रांत में 9 लोगों की मौत हो गई। ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा कि इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्रों पर ईरानी हमलों की चार लहरों के बाद संघर्ष विराम शुरू हो गया है।

दक्षिणी इजरायली शहर बेयर शेवा में रिहायशी इमारत पर गिरी ईरानी मिसाइल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा की। इसके कुछ घंटे बाद ही ईरान ने मंगलवार सुबह इजरायल पर मिसाइलों से हमला कर दिया। दक्षिणी इजरायली शहर बेयर शेवा में ईरानी मिसाइल के एक रिहायशी इमारत पर गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर बेयर शेवा का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें ईरानी मिसाइल गिरने से आवासीय परिसर को हुए नुकसान को दिखाया गया है। वीडियो में इमारत के बाहर जली हुई कारों और पेड़ों के अवशेष देखे जा सकते हैं।

ईरानी सरकारी मीडिया इरिब ने कहा कि ट्रंप द्वारा इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमले की एक नई श्रृंखला शुरू की। ईरान से इजरायल की ओर मिसाइलों के चार झुंड दागे गए।

 

 

13 जून से इजरायल और ईरान के बीच चल रही लड़ाई

बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई 13 जून से चल रही है। इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया था। ईरान के इसका जवाब मिसाइल और ड्रोनों से अटैक कर दिया।

इजरायल ने अपने नागरिकों को दी ईरानी हमले की चेतावनी

इजरायल ने अपने नागरिकों को ईरान के मिसाइल हमले को लेकर चेतावनी दी थी। बेहतर चेतावनी प्रणाली और शेल्टर व्यवस्था के चलते इजरायल में लड़ाई के चलते लोगों की जानें कम गईं हैं। इजरायल के लोगों को अक्सर सुबह के समय SMS के जरिए तेज आवाज में फोन अलर्ट मिलते हैं। ये ईरानी मिसाइलों के आने की चेतावनी होते हैं। इसके बाद अक्सर हवाई हमले के सायरन बजने लगते हैं।

अलर्ट का मतलब है कि आम लोग अपने घरों के नजदीक सुरक्षित शेल्टर में चले जाएं। जिन लोगों के घरों के नजदीक कोई सुरक्षित शेल्टर नहीं है, उनके लिए शहर के भूमिगत स्टेशन और कार पार्क 13 जून को युद्ध शुरू होने के बाद से ही महत्वपूर्ण शरणस्थल बन गए हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?