
Israel Iran War: ईरान के एक सीनियर अधिकारी ने दावा किया है कि अगर इजरायल ईरान के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल करता है तो पाकिस्तान उसपर न्यूक्लियर अटैक कर देगा। ईरान के इस दावे से पाकिस्तान खौफ में है। उसे डर है कि इजरायल से पहले से रिश्ते ठीक नहीं। अब कहीं इजरायल उसपर न हमला शुरू कर दे। यही वजह है कि पाकिस्तान सरकार ने तुरंत इस दावे का खंडन किया है।
IRGC (Islamic Revolutionary Guard Corps) कमांडर और ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसेन रेजाई ने ईरानी सरकारी टेलीविजन पर कहा, "पाकिस्तान ने हमें बताया है कि यदि इजरायल ईरान पर परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु बम से हमला करेगा।"
IRGC कमांडर ने यह बयान तब दिया है जब ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई चल रही है। इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर रहा है। उसके सैन्य व सामरिक ठिकानों पर भीषण हवाई हमला किया है। इसके जवाब में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों से इजरायल पर हमला किया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि हमने ऐसा कोई वादा नहीं किया है। बता दें कि पहले पाकिस्तान ने इजरायल के साथ टकराव में ईरान के लिए खुला समर्थन व्यक्त किया था।
14 जून को ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में कहा कि मुस्लिम देशों को इजरायल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, नहीं तो ईरान और फिलिस्तीन जैसा ही हश्र होगा। उन्होंने इजरायल के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले मुस्लिम देशों से भी संबंध तोड़ने का आग्रह किया। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) से इजरायल के खिलाफ एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाने की अपील की।
इजरायल के पास परमाणु हथियार हैं। इसके पास लड़ाकू विमान, जमीन से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल और सबमरीन से लॉन्च किए जाने वाले मिसाइल से न्यूक्लियर अटैक करने की क्षमता है। इजरायल परमाणु अस्पष्टता की नीति का पालन करता है। वह न पुष्टि करता है कि उसके पास परमाणु हथियार है और न इससे इनकार।
ईरान पर आरोप है कि वह परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है। ईरान आधिकारिक तौर पर कहता है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है जैसे ऊर्जा उत्पादन और मेडिकल रिसर्च। ईरान ने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर साइन किया है। वह लगातार दावा करता रहा है कि परमाणु हथियार नहीं चाहता है।
पाकिस्तान के लिए इजरायल पर हमला कर पाना बहुत कठिन है। इसकी वजह दूरी और दोनों देशों के बीच के इलाके में अमेरिका की भारी सैन्य मौजूदगी है। पाकिस्तान और इजरायल के बीच की दूरी करीब 2500 किलोमीटर है। पाकिस्तान की सेना दावा सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल शाहीन 2 इस्तेमाल की जा रही है। यह इजरायल तक नहीं पहुंच सकती। पाकिस्तान शाहीन 3 विकसित कर रहा है। इसका रेंज 2750km है। इजरायल इसके रेंज में होगा। इस समय पाकिस्तान को इजरायल पर अटैक करने के लिए अपनी वायुसेना या नौसेना का इस्तेमाल करना होगा।
इजरायल के पास दो ऐसे मिसाइल हैं, जिनकी रेंज में पाकिस्तान है। पहला है Jericho 2. यह मध्यम दूरी तक मार करने वाला बैलिस्टिक मिसाइल है। इसका रेंज 1500-3500km है। दूसरा है Jericho 3. इसका रेंज 4800 से 6500km है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।