
Israel-Iran Conflict: ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है। दोनों देशों के बीच हो रहे हमलों में मासूम लोगों की जान जा रही है। इससे पूरी दुनिया में चिंता बढ़ गई है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि यह लड़ाई बड़े क्षेत्रीय संघर्ष का रूप ले सकती है। इसी बीच, ईरान ने युद्धविराम से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद इजरायल ने अपने हमले और तेज कर दिए हैं। तेल अवीव जैसे शहरों में लगातार सायरन गूंज रहे हैं जिससे लोगों के बीच डर का माहौल है।
इस जंग का असर बाकी देशों पर पड़ने लगा है। बीती रात ईरान की तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के इंटरनेशनल बॉयज हॉस्टल के पास एक हमला हुआ। इसमें जम्मू-कश्मीर के दो भारतीय छात्र घायल हो गए। राहत की बात यह है कि दोनों की हालत अब स्थिर है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित रामसर शहर में शिफ्ट कर दिया है।
इस घटना के बाद ईरान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। भारतीय दूतावास और स्थानीय प्रशासन मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं ताकि हमले के पीछे की वजह और जिम्मेदार लोगों का पता चल सके।
यह भी पढ़ें: इज़राइल-ईरान जंग से होने वाले इस नुकसान को क्या झेल पाएगा भारत? लोगों की जेबों पर पड़ेगा असर
भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय नागरिकों को ईरान से अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते निकाला जाएगा। ईरानी सरकार ने भरोसा दिया है कि विदेशी नागरिकों की सुरक्षित वापसी में पूरा सहयोग किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।