
Israel Iran War: ईरान-इजरायल तनाव के बीच इजरायल के PM नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ईरान ने उनकी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी। यह बयान ऐसे वक्त आया है जब इजरायल ने ईरान के परमाणु व सैन्य ठिकानों पर बड़े हवाई हमले किए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे ईरान और इजरायल के बीच समझौता करवा सकते हैं, जैसे उन्होंने पहले दुश्मन रहे देशों के बीच कराया था। ट्रंप ने दावा किया कि इस मुद्दे पर अब कई कॉल्स और मीटिंग्स हो रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को अमेरिका ने रुकवाया था।
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर क पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव को भी वे इसी तरह सुलझा सकते हैं। उन्होंने लिखा, “ईरान और इजरायल को अब आपसी समझौते पर आना चाहिए, और वे ऐसा करेंगे। जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच किया था। उस समय अमेरिका के साथ व्यापार को एक माध्यम बनाकर मैंने बातचीत में समझदारी, संतुलन और एकता लाई। दोनों देशों के नेताओं ने जल्द फैसला लिया और संघर्ष रोक दिया।”
यह भी पढ़ें: ईरान ने फिर इजरायल पर दागी मिसाइलें, तेल अवीव में जोरदार धमाका, लोगों को सुरक्षित बंकरों में भेजा गया
ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को ईरान ने शिराज शहर से बड़ी संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल पर दागीं, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया। हाइफा से लेकर ईलाट तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तेल अवीव, यरुशलम, बेयर शेवा और हाइफा जैसे प्रमुख शहरों में हवाई हमले के सायरन लगातार गूंज रहे हैं और लोगों से बंकरों में रहने की अपील की गई है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।