इराक के प्रधानमंत्री अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए कमांडरों की शोक सभा में शामिल हुए

Published : Jan 04, 2020, 07:51 PM IST
इराक के प्रधानमंत्री अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए कमांडरों की शोक सभा में शामिल हुए

सार

शोक सभा में इराक के प्रधानमंत्री अब्देल अब्देल महदी, मुहंदिस के सहयोगी हादी अल अमेरी, शिया धर्मगुरु अम्मार अल हकीम, पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी शामिल हुए।

बगदाद: इराक के प्रधानमंत्री अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गये ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैनिक बल के उप प्रमुख अबू महदी अल मुहंदिस के लिए शनिवार को आयोजित एक शोक सभा में शामिल हुए।

शोक सभा में इराक के प्रधानमंत्री अब्देल अब्देल महदी, मुहंदिस के सहयोगी हादी अल अमेरी, शिया धर्मगुरु अम्मार अल हकीम, पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी और ईरान समर्थक अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाए-

ताबूतों को पहले बगदाद के काजिमिया जिले में स्थित एक प्रमुख शिया मस्जिद में लाया गया, जहां हजारों लोगों ने ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। इसके बाद ताबूतों को आधिकारिक शोक सभा के लिए ग्रीन जोन ले जाया गया।  गौरतलब है कि शुक्रवार को जब सुलेमानी और मुहंदिस बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से अपने वाहनों में सवार हो कर जा रहे थे तभी एक ड्रोन हमले में आठ अन्य लोगों के साथ वे मारे गए। सुलेमानी ईरानी रिवोल्युशनरी गार्ड की विदेश अभियान शाखा के प्रमुख थे।

सरकारी टीवी के मुताबिक हमले को अमेरिका ने अंजाम दिया है-

वहीं, मुहंदिस इराक के अशद अल शाबी अर्द्धसैनिक नेटवर्क के उप प्रमुख थे। उनकी मौतों से इराक में ईरान और अमेरिका के बीच परोक्ष युद्ध की आशंका बढ़ गई है। सरकारी टीवी के मुताबिक इस हमले को अमेरिका ने अंजाम दिया। वहीं, इराक में अमरिका नीत गठबंधन सेना ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो