आईएस ने रूस में पुलिसकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदार ली

हमलावरों की पहचान मशहूर पहलवान अहमद इमागोजेव और मिकाइल मिजिएव के रूप में हुई है। दोनों रूसी नागरिक हैं और इंगशेतिया के रहने वाले थे।
 

मॉस्को: रूस में एक पुलिस चौकी पर हमला करने वाले दो लोग जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाके हैं। आईएस की प्रचार एजेंसी अमाक ने यह दावा किया है। स्थानीय सरकार के अनुसार हमलावरों ने मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे इंगशेतिया क्षेत्र के मगास शहर के बाहर एक कार से यातायात पुलिस की चौकी को टक्कर मारी और फिर पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया।

अमाक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आईएस के दो लड़ाकों ने दो अधिकारियों की हत्या की और अन्य को घायल कर दिया। इंगशेतिया क्षेत्रीय सरकार और स्थानीय जांचकर्ताओं ने कहा कि एक अधिकारी की हमले में मौत हो गई। हालांकि दूसरे अधिकारी की मौत के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Latest Videos

हमलावरों रूसी नागरिक हैं-

हमलावरों की पहचान मशहूर पहलवान अहमद इमागोजेव और मिकाइल मिजिएव के रूप में हुई है। दोनों रूसी नागरिक हैं और इंगशेतिया के रहने वाले थे। इंगशेतिया सरकार के अनुसार पुलिस ने मिजिएव को गोलीबारी में ढेर कर दिया जबकि इमागोजेव अस्पताल में भर्ती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts