पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम 56 नमाजियों की मौत हो गई। यह विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है।
बेरूत। इस्लामिक स्टेट (Islamic State) समूह ने शुक्रवार को पाकिस्तानी शहर पेशावर में एक शिया मस्जिद (Shiite Mosque) में हुए आत्मघाती हमले (Human Bomb) करने का दावा किया। इस हमले में कम से कम 56 लोग मारे गए थे। इंटरनेशनल जेहादी ग्रुप ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में अपने अमाक प्रोपगैंडा साइट से कहा कि शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट का एक लड़ाका पेशावर में एक शिया मस्जिद पर हमला करने में सफल रहा।
रावलपिंडी मैच के पहले धमाका
यह मानव बम रावलपिंडी में क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू होने के पहले दिन फोड़ा गया है। यहां पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच हो रहा। कुछ साल पहले ही आस्ट्रेलियाई टीम ने बम धमाकों और आतंकी गतिविधियों की वजह से ही पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था।
जुमा की नमाज के दौरान फटा मानव बम
पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम 56 नमाजियों की मौत हो गई। यह विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है। कैपिटल सिटी पुलिस पेशावर(Capital City Police Peshawar) ने उर्दू में tweet करके लिखा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक है। पुलिसवालों को मारते हुए हमलावर मस्जिद में गया और इसके कुछ ही देर में विस्फोट हो गया।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2022: भगवान शंकर के जयकारे के साथ विशेष पंचक्रोशी परिक्रमा शुरू, हजारों युवाओं का हुजुम निकला
मस्जिद में घुसते ही धमाका
एक चश्मदीद ने बताया कि जैसे ही हमलावर मस्जिद में घुसा एक जोरदार धमाके के साथ उसके चीथड़े उड़ गए। जब उसकी आंखें खुलीं, तो देखा कि हर जगह धूल उड़ रही थी, जगह-जगह शव पड़े हुए थे।
बाइक और कार से पहुंचाया गया घायलों को
घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। घायलों को स्थानीय लोगों ने बाइक और कारों के जरिये अस्पताल पहुंचाया। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
पेशावर पुलिस ने दी जानकारी
कैपिटल सिटी पुलिस पेशावर(Capital City Police Peshawar) ने उर्दू में tweet करके लिखा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक है। हमलावर मस्जिद में मारा गया।
dawn.com की न्यूज के अनुसार यह आत्मघाती हमला पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित शिया मस्जिद में हुआ। कैपिटल सिटी पुलिस पेशावर के ऑफिसर (CCPO) इजाज अहसान ने घटना की पुष्टि की। घटना के बाद लेडी रीडिंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग में अफरातफरी मच गई। डॉक्टरों को कई घायलों को ऑपरेशन थिएटर तक ले जाने में संघर्ष करना पड़ा। प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल को रेड अलर्ट पर रखा गया है और अधिक चिकित्सा कर्मियों को एलआरएच बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें:
यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर रूस का हमला, पूरा संयंत्र आग के हवाले
रूस में Facebook पर बैन, मीडिया आउटलेट्स के साथ भेदभाव का लगाया आरोप, चेतावनी के बाद किया प्रतिबंधित