Maxar की नई सैटेलाइट इमेज गाजा के तहस नहस कहानी बयां कर रही।
Israel attack Gaza: फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के इजरायल पर हुए हमले के बाद इजरायली सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया है। 7 अक्टूबर से लगातार इजरायली सेना के हमले में गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है। इस हमले के बाद संकट के और बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। Maxar की नई सैटेलाइट इमेज गाजा के तहस नहस कहानी बयां कर रही।
गाजा की सैटेलाइट इमेज
इज़रायली सेना के एक बयान के अनुसार, इज़रायली सेना ने पिछले दिनों गाजा पट्टी में हमास के 250 ठिकानों पर हमला किया। गाजा पट्टी में तबाही की निशानियां सैटेलाइट इमेज से साफ देखी जा सकती।
गाजा पर लगातार इजरायली सेना कर रही हमला
गाजा पर इजरायल का हमला लगातार जारी है। हमास के ठिकानों को तबाह करने के साथ साथ आम नागरिक भी तबाह हो रहे हैं। पूरी गाजापट्टी तहस नहस हो चुकी है। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला बोला था। हमास की सैन्य शाखा इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड ने अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन का ऐलान किया था। गाजा से इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट्स छोड़े थे साथ ही सीमा पार से घुसपैठ भी हजारों लड़ाकों ने किया था। घुसपैठियों ने जमकर इजरायल में कत्लेआम मचाया था। इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू करते युद्ध का ऐलान कर दिया। वह लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। हवाई हमले में गाजापट्टी पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। बीते दिनों गाजा के एक अस्पताल में हमले में कम से कम पांच सौ लोगों की जान चली गई। इजरायल हमास युद्ध में पांच हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में सबसे अधिक गाजापट्टी के फिलिस्तीनी हैं।
यह भी पढ़ें:
इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में कतर ने इंडियन नेवी के 8 पूर्व अधिकारियों को दी सजा-ए-मौत