
Israel attack on Iran: ईरान और इजराइल के बीच जारी भीषण युद्ध अब मीडिया संस्थानों तक पहुंच गया है। राजधानी तेहरान में ईरानी सरकारी टीवी के लाइव बुलेटिन के दौरान जबरदस्त मिसाइल हमला हुआ। एंकर सहार इमामी जब खबर पढ़ रही थीं, तभी स्टूडियो तेज धमाके से हिल उठा और कैमरा कांप गया। वह घबराकर कुर्सी से उठीं और भागकर बाहर निकलीं। बैकग्राउंड में अल्लाह-हू-अकबर के नारे गूंजते सुने गए।
यह भयावह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सहार इमामी शांत स्वर में समाचार पढ़ रही थीं, तभी अचानक विस्फोट होता है, लाइट्स झपकने लगती हैं और दीवारें थरथराने लगती हैं। एंकर बिना स्क्रिप्ट छोड़े तेजी से स्टूडियो से बाहर निकलती हैं।
इजरायली सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना ने दावा किया है कि उन्होंने अब तेहरान समेत पूरे ईरान के एयरस्पेस पर टोटल एयर कंट्रोल (Total Air Superiority) हासिल कर लिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा: हम अपने सैन्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के अंतिम चरण में हैं।
तेहरान पर हो रहे हमले युद्ध की नई क्रूरता को दर्शाते हैं। न केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है बल्कि अब मीडिया केंद्र और सार्वजनिक इमारतें भी बमबारी की चपेट में हैं। सड़कों पर जनता में भगदड़ है और लोग गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं।
सहार इमामी, ईरान की प्रतिष्ठित टीवी पत्रकारों में गिनी जाती हैं और सरकारी चैनल पर पॉलिटिकल बुलेटिन की एंकर हैं। हमले के समय वे राष्ट्र को लाइव जानकारी दे रही थीं लेकिन धमाके के बाद उन्हें तुरंत स्टूडियो खाली करना पड़ा। उनके सुरक्षित होने की पुष्टि बाद में सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने की।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।