ईरान पर बम बरसाने में आगे थीं इजरायल की महिलाएं, देखें खास वीडियो

Published : Oct 27, 2024, 12:56 PM ISTUpdated : Oct 27, 2024, 12:57 PM IST
Israeli Air Force Woman Pilote

सार

इजरायल ने ईरान पर हवाई हमला किया, जिसमें महिला पायलटों ने अहम भूमिका निभाई। इजरायली सेना ने वीडियो जारी कर यह जानकारी दी। ईरान ने कम नुकसान का दावा किया है।

वर्ल्ड डेस्क। इजरायल ने शनिवार को ईरान पर हमला किया। इजरायली वायु सेना के करीब 100 लड़ाकू विमान इस मिशन में शामिल थे। ईरान पर बमबारी करने में इजरायल की महिलाएं आगे थीं। इजरायली सेना (IDF) ने वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है।

IDF द्वारा जारी किए गए 42 सेकंड के वीडियो में महिलाओं को लड़ाकू विमान में सवार होते देखा जा सकता है। वीडियो ईरान पर हमले की तैयारी कर रहे लड़ाकू विमानों की है। वहीं, तस्वीरों में दिखाया गया कि दो लड़ाकू विमानों को महिला पायलट उड़ा रही थीं।

 

 

बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान ने करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागकर इजरायल पर अटैक किया था। शनिवार सुबह ईरान पर हमला कर इजरायल ने जवाब दिया। IDF ने तेहरान और अन्य शहरों में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद तीन देशों ईरान, सीरिया और इराक ने हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

 

 

ईरान का दावा- नहीं हुआ ज्यादा नुकसान

ईरान ने दावा किया है कि उसे इजरायल के हमले से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। दूसरी ओर इजरायल की ओर से जानकारी दी गई है कि हमले तीन चरण में किए गए। पहले ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना बनाया गया। इसके बाद ईरान की सेना के ड्रोन और मिसाइलों से जुड़े 20 ठिकानों पर अटैक किया गया। मिसाइल के इंधन को मिलाने वाली फैक्ट्री पर भी अटैक किया गया है।

ईरान पर हमले में इजरायल के लड़ाकू विमानों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। ईरान ने कहा है कि वह इजरायल के "आक्रामकता" के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। इसपर इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि ईरान को किसी भी तरह की आक्रामकता के लिए "भारी कीमत चुकानी पड़ेगी"।

यह भी पढ़ें- गंभीर रूप से बीमार हैं ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई, जानें कौन लेगा उनकी जगह

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इथियोपिया की संसद में गूंजा वंदे मातरम, PM मोदी ने संयुक्त सत्र को किया संबोधित, रचा इतिहास
भारत-चीन यात्रा पर बिग ब्रेकथ्रू: जनवरी से दिल्ली-शंघाई रोज़ाना उड़ानें! जानें पूरा शेड्यूल