ईरान पर बम बरसाने में आगे थीं इजरायल की महिलाएं, देखें खास वीडियो

इजरायल ने ईरान पर हवाई हमला किया, जिसमें महिला पायलटों ने अहम भूमिका निभाई। इजरायली सेना ने वीडियो जारी कर यह जानकारी दी। ईरान ने कम नुकसान का दावा किया है।

वर्ल्ड डेस्क। इजरायल ने शनिवार को ईरान पर हमला किया। इजरायली वायु सेना के करीब 100 लड़ाकू विमान इस मिशन में शामिल थे। ईरान पर बमबारी करने में इजरायल की महिलाएं आगे थीं। इजरायली सेना (IDF) ने वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है।

IDF द्वारा जारी किए गए 42 सेकंड के वीडियो में महिलाओं को लड़ाकू विमान में सवार होते देखा जा सकता है। वीडियो ईरान पर हमले की तैयारी कर रहे लड़ाकू विमानों की है। वहीं, तस्वीरों में दिखाया गया कि दो लड़ाकू विमानों को महिला पायलट उड़ा रही थीं।

Latest Videos

 

 

बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान ने करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागकर इजरायल पर अटैक किया था। शनिवार सुबह ईरान पर हमला कर इजरायल ने जवाब दिया। IDF ने तेहरान और अन्य शहरों में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद तीन देशों ईरान, सीरिया और इराक ने हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

 

 

ईरान का दावा- नहीं हुआ ज्यादा नुकसान

ईरान ने दावा किया है कि उसे इजरायल के हमले से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। दूसरी ओर इजरायल की ओर से जानकारी दी गई है कि हमले तीन चरण में किए गए। पहले ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना बनाया गया। इसके बाद ईरान की सेना के ड्रोन और मिसाइलों से जुड़े 20 ठिकानों पर अटैक किया गया। मिसाइल के इंधन को मिलाने वाली फैक्ट्री पर भी अटैक किया गया है।

ईरान पर हमले में इजरायल के लड़ाकू विमानों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। ईरान ने कहा है कि वह इजरायल के "आक्रामकता" के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। इसपर इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि ईरान को किसी भी तरह की आक्रामकता के लिए "भारी कीमत चुकानी पड़ेगी"।

यह भी पढ़ें- गंभीर रूप से बीमार हैं ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई, जानें कौन लेगा उनकी जगह

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules