हिजबुल्लाह पर आफत बन बरसा इजराइल, हवाई हमले में 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल किए तबाह

Published : Sep 20, 2024, 08:05 AM ISTUpdated : Sep 20, 2024, 08:23 AM IST
Israel attack on hezbollah

सार

लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर इजराइल आफत बनकर टूट पड़ा है। पेजर और वॉकी-टॉकी अटैक के बाद इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल तबाह कर दिए। 

इजरायली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार देर रात साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल तबाह कर दिए। लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह इन रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल इजरायली क्षेत्र में धमाके के लिए करने वाला था। इजराइली सेना का कहना है कि हमारे लड़ाकू विमानों ने 1,000 बैरल वाले करीब 100 रॉकेट लॉन्चरों पर हमला कर उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया।

इजराइल ने रातभर लेबनान के कइ गांवों पर किए हमले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी हमले के बीच इजराइली सेना ने साउथ लेबनान में जमकर एयरस्ट्राइक की। इजराइल के लड़ाकू विमानों ने रातभर हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों और गांवों पर हमले किए। आईडीएफ के मुताबिक, हिजबुल्लाह जैसे आतंकवादी संगठनों से अपनी रक्षा के लिए हम उनके बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को कमजोर करने के लिए आगे भी हमले जारी रखेंगे।

 

 

हिजबुल्लाह के पलटवार में 2 इजराइली सैनिकों की मौत

वहीं, हिजबुल्लाह की ओर से नॉर्थ इजराइल पर किए गए ड्रोन और मिसाइल अटैक में 2 इजराइली सैनिकों की मौत हो गई। इजराइली सेना के मुताबिक मारे गए सैनिकों के नाम नाएल फॉसी (43) और तोमेर केरेन (20) हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दो मिसाइलें दागीं, जिसमें 8 इजराइली सैनिक घायल हुए, जिनमें 2 की जान चली गई।

लेबनान सिर्फ कहने को लोकतांत्रिक देश, जानें क्यों बोलती है हिजबुल्लाह की तूती

लेबनान में पेजर के बाद फटे वॉकी-टाकी

लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के पेजर पर हुए हमले के बाद वॉकी-टॉकी और सोलर डिवाइस में भी एक के बाद एक विस्फोट हुए। ये हमले उस वक्त हुए जब हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अपना पहला भाषण दे रहा था। हिजबुल्लाह चीफ ने इजराइल को धमकी देते हुए कहा- दुश्मन अपनी सारी हदें पार कर चुका है, उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा। बता दें कि पेजर और वॉकी-टॉकी हमले में अब तक लेबनान में 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3500 से ज्यादा घायल हैं।

ये भी देखें : 

ईरान से सऊदी तक...हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक से खौला 7 मुस्लिम देशों का खून

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अमेरिकी नागरिकता अब 9 करोड़ में? ट्रम्प गोल्ड कार्ड लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगी US Citizenship
US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?