गाजा में 6 बंधकों के शव मिलने का दावा, इज़राइल ने जारी किए नाम

इज़राइली सेना ने सोमवार को दावा किया कि गाजा पट्टी के खान यूनिस इलाके में छह बंधकों के शव मिले हैं। सेना का कहना है कि ये शव अक्टूबर में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के हैं। इज़राइली सेना ने मृतकों की पहचान भी जारी की है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 20, 2024 8:25 AM IST

गाजा: गाजा पट्टी से अगवा किए गए छह लोगों के शव मिलने का दावा इज़राइली सेना ने किया है। सेना का कहना है कि अक्टूबर में हमास द्वारा बंधक बनाए गए छह लोगों के शव गाजा पट्टी के खान यूनिस इलाके से बरामद किए गए हैं। इज़राइली सेना ने सोमवार को यह दावा किया। सेना का कहना है कि शवों की पहचान कर ली गई है और उनके नाम भी जारी किए गए हैं। 

इज़राइली सेना ने दावा किया है कि इज़राइली सुरक्षा एजेंसी के साथ एक बचाव अभियान के दौरान ये शव मिले हैं। संघर्ष विराम के लिए अगले हफ्ते दोहा में अगले दौर की बातचीत से पहले इज़राइली सेना का यह दावा आया है। इज़राइली सेना ने जिन लोगों के शव मिलने का दावा किया है, उनके नाम हैं - यागेव बाचताब, एलेग्जेंडर डांसिंग, अवराम मुंदर, योरम मेट्ज़गर, नदव पोपिलवेल और हेम पेरी।

Latest Videos

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा था कि संघर्ष विराम ही एकमात्र तरीका है जिससे बंधकों को मुक्त कराया जा सकता है। ब्लिंकन ने सोमवार को इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए यह सबसे अच्छा और शायद आखिरी मौका है। ब्लिंकन ने यह बात इज़राइली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात के बाद कही।

7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमास के हमले के बाद से गाजा में इज़राइली हमले तेज हो गए हैं। अक्टूबर में हुए हमले में हमास ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद से गाजा में इज़राइली हमलों में 40,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। बीते दिन मध्य गाजा के नुसेरत में एक घर पर हुए हमले में 5 लोग मारे गए थे। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। यह हमला दायर अल-बलाह में हुए उस हमले के बाद हुआ था जिसमें 21 लोग मारे गए थे। गाजा में इज़राइली हमलों में अब तक स्कूल और संयुक्त राष्ट्र के आश्रय स्थल भी निशाना बन चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा