गाजा में इजरायली सेना को मिले 6 बंधकों के शव, बेंजामिन नेतन्याहू ने जताया शोक

Published : Aug 20, 2024, 01:54 PM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 02:05 PM IST
Hostage recovery

सार

इजरायली सेना को गाजा में 6 बंधकों के शव मिले हैं। सभी को 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने अगवा किया था। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

वर्ल्ड डेस्क। इजरायल की सेना ने मंगलवार को बताया कि उसे गाजा में सैन्य अभियान के दौरान 6 बंधकों के शव मिले हैं। मारे गए सभी बंधक पुरुष थे। इन्हें हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले के दौरान बंधक बनाया गया था। शव ऐसे समय बरामद हुए हैं जब अमेरिका, मिस्र और कतर इजरायल व हमास के बीच युद्ध विराम समझौता हो इसके लिए काम कर रहे हैं। इस समझौते से बंधक बनाकर रखे गए लोगों को मुक्त करने का रास्ता खुलेगा।

 

 

इजरायली सेना ने बयान जारी कर बताया है कि दक्षिणी गाजा में रात में किए गए ऑपरेशन के दौरान शव मिले। बंधकों की पहचान यागेव बुचशताब, अलेक्जेंडर डैनसीग, अव्राहम मुंडर, योराम मेट्जगर, नादाव पॉपलवेल और हैम पेरी के रूप में की गई। सेना ने यह नहीं बताया है कि इनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। मारे गए छह लोगों में से 5 की उम्र 50 साल से अधिक है। इनमें से तीन के रिश्तेदार नवंबर में हुए युद्ध विराम के समय रिहा हुए थे।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों के शव मिलने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "इजरायल अपने सभी बंधकों को (जीवित या मृत) वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेगा।" माना जाता है कि 7 अक्टूबर के हमले के दौरान पकड़े गए लगभग 110 बंधकों को हमास ने अभी भी बंधक बना रखा है। इजरायली अधिकारियों का अनुमान है कि इनमें से लगभग एक तिहाई की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स के लिए गुड न्यूजः अंतरिक्ष स्टेशन में रूस ने पहुंचाया भोजन-ईंधन

हमास ने करीब 250 लोगों को बनाया था बंधक

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। इजरायल पर रॉकेट्स की बारिश की गई थी। इसके साथ ही हमास के हजारों आतंकियों ने जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुसपैठ किया था। इस हमले में इजरायल में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे। हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक बनाया था। इसके जवाब में इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया। इजरायली सेना के हमलों में गाजा में 40 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें- बुशरा बीबी के काला जादू के पीछे था ISI चीफ फैज हमीद, इमरान को यूं जाल में फंसाया

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीरिया में IS का बड़ा हमला: दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत, कई घायल
H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा