इजराइल की एक महिला को कोरोना वायरस और इंफ्लूएंजा वायरस के मिलने से बने म्यूटेशन का संक्रमण लगा है। इस बीमारी को वैज्ञानिकों ने फ्लोरोना (Florona) नाम दिया है।
यरुशलम। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने एक तरफ दुनिया में दहशत फैला रखी है। इस बीच एक और नए वैरिएंट के सामने आने की जानकारी मिली है। इजराइल की एक महिला को कोरोना वायरस और इंफ्लूएंजा वायरस के मिलने से बने म्यूटेशन का संक्रमण लगा है। इस बीमारी को वैज्ञानिकों ने फ्लोरोना (Florona) नाम दिया है।
इजराइल के न्यूज पेपर येदियोत अहरोनॉट के अनुसार रबिन मेडिकल सेंटर में एक प्रेग्नेंट महिला भर्ती हुई थी। जांच के बाद उसमें डबल इन्फेक्शन पाया गया है। इसके बाद इजराइल का स्वास्थ्य विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि दोनों वायरस के मिलने से कोई गंभीर संक्रमण हो सकता है या नहीं। इजराइल में अस्पताल के बारी मरीजों की भी जांच शुरू कर दी गई है।
महिला को नहीं लगा था कोरोना का टीका
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार जो महिला फ्लोरोना का शिकार हुई है उसे कोरोना के टीका का एक भी डोज नहीं लगा था। बता दें कि इजराइल में इस समय कोरोना के साथ इन्फ्लुएंजा का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक सप्ताह में इन्फ्लुएंजा के 1849 मरीजों का इलाज किया गया।
गौरतलब है कि इजराइल दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां कोरोना टीकाकरण पर सबसे अधिक काम हुआ है। इजराइल में कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देने की शुरुआत कर दी है। फिलहाल चौथी डोज बुजुर्गों और लो इम्यूनिटी वाले उन्हीं लोगों को दी जा रही है, जिनका इम्यून सिस्टम किसी न किसी बीमारी के कारण कमजोर है और उनके महामारी की चपेट में आने की संभावना है। इजराइल पहला देश बन गया है, जो अपने यहां चौथी बार वैक्सीन डोज दे रहा है। कुछ वक्त पहले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए सुपर डोज का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें
Corona Vaccination: आज से 15-18 साल की उम्र वालों का रजिस्ट्रेशन शुरू, मिलेगी कोवैक्सिन