
Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल-हमास के बीच पिछले 2 साल से चल रहे युद्ध में आज (13 अक्टूबर) शांति समझौता हो सकता है। मिस्र के शर्म-अल-शेख में होने वाली इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा 20 अन्य देशों के नेता शामिल होंगे। भारत की ओर से इस बैठक में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह रहेंगे। इसी बीच, हमास ने इजराइल के 20 बंधकों को रिहा कर दिया है। बता दें कि गाजा में हमास की कैद में अब भी 28 बंधक हैं, जिनमें से कुछ के ही जिंदा होने की उम्मीद है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से 28 को छोड़कर बाकियों को जिंदा या मृत अवस्था में रिहा किया जा चुका है।
20 बंधकों को रिहा करने के बदले अब इजराइल हमास के 2000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इन कैदियों को ट्रकों में भरकर गाजा के नासिर अस्पताल पहुंचाया जाएगा। वहीं, हमास ने दो बार में 20 इजराइली बंधकों को छोड़ा है, जिन्हें रेड क्रॉस की टीम इजरायल ले गई।
ये भी पढ़ें : Trump ने हमास को दी 4 बड़ी धमकियां, कहा- 2 दिन में न माने तो मचेगी नरक जैसी तबाही
हमास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इजराइल अपने ज्यादातर बंधकों को जिंदा वापस पा सकता था, लेकिन उसकी नीतियों के चलते कई लोग अब जीवित नहीं बचे हैं। हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया, उनके हाथों में पीले रंग के रिबन वाले इजराइली झंडे थे। इस दौरान कई बंधकों की आंखों में खुशी के आंसू दिखे।
हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में 1250 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हुई थी। अगले ही दिन इजराइल ने गाजा पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। तब से अब तक वहां 67000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.70 लाख से ज्यादा जख्मी हैं।
पिछले 2 साल में इजराइली सेना ने गाजा की 75 प्रतिशत से ज्यादा इमारतों को खंडहर बना दिया है। शहर में चारों तरफ मलबा और धूल का गुबार दिखता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में इस वक्त करीब 5.40 करोड़ टन से ज्यादा मलबा बिखरा हुआ है, जिसे साफ करने में 10 साल से भी ज्यादा का समय लगेगा।
UN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो साल के दौरान गाजा में मची तबाही के चलते अब तक करीब 4.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वहां के 90% से ज्यादा अस्पताल और यूनिवर्सिटी खत्म हो चुकी हैं। इसके साथ ही 19 लाख की आबादी पूरी तरह बेघर हो चुकी है। गाजा की कुल आबादी करीब 23 लाख है, जिसमें 5 लाख से ज्यादा भुखमरी के शिकार हैं।
ये भी देखें : Israel Hamas War: 67000 मौतें, 5 करोड़ टन मलबा..युद्ध के 2 साल बाद कैसा दिखता है गाजा
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।