क्या है टिकवा फोरम जो कर रहा इजरायल-हमास सीज़फायर का विरोध?

Published : Jan 16, 2025, 04:22 PM IST
Israel revenge to hamas

सार

इज़राइल-हमास सीज़फायर पर टिकवा फोरम ने जताया विरोध। सभी बंधकों की रिहाई की मांग, सैन्य कार्रवाई पर ज़ोर। बंधक परिवार फोरम से मतभेद भी उभरे।

Israel-Hamas ceasefire: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के लिए समझौते का ऐलान हो चुका है। सीजफायर से उम्मीद जगी है कि गाज़ा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिक छूट सकेंगे। हालांकि, सीज़फायर समझौते से हर कोई संतुष्ट नहीं है। टिकवा फोरम इस समझौते के विरोध में उतर आया है। वह इजरायली सरकार के निर्णय का खुलकर विरोध कर रहा है क्योंकि इस सीज़फायर समझौते से सभी बंधक नहीं छूट रहे हैं।

क्या है टिकवा फोरम?

दरअसल, इसरायली बंधकों का वेस्ट बैंक में एक छोटा सा ग्रुप है। वेस्ट बैंक में बंधकों के परिवारों के इस छोटे समूह को टिकवा फोरम के नाम से जाना जाता है। वह अपने ग्रुप के माध्यम से दुनिया के विभिन्न मंचों पर बंधकों की रिहाई के लिए आवाज उठाते हैं। हमास और इजरायल के बीच सीज़फायर समझौते के बाद टिकवा फोरम विरोध कर रहा है। फोरम का मानना है कि बंधकों को छुड़ाने का सबसे प्रभावी तरीका हमास पर सैन्य कार्रवाई करना है।

टिकवा फोरम और बंधक परिवार फोरम में मतभेद

हालांकि, टिकवा फोरम और बंधक परिवार फोरम में वैचारिक मतभेद उभरकर सामने आया है। यह इसलिए क्योंकि टिकवा फोरम अक्सर इज़राइल की दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करता है जबकि बंधक परिवार फोरम से अलग राय रखता है। बंधक परिवार फोरम, अधिकतर बंधक परिवारों का प्रतिनिधित्व करता है। यह लंबे समय से संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की मांग कर रहा है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?