Israel Hamas War: गाजा में बिजली सप्लाई ठप, गाजा के डॉक्टर्स ने पूरी दुनिया को भेजा ये मैसेज

गाजा पट्टी में पावर प्लांट ईंशन की कमी के कारण पूरी तरह से ठप हो गया और गाजा अंधेरे में डूब चुका है। ऐसे में गाजा के डॉक्टर्स ने पूरे वर्ल्ड के लिए SOS मैसेज जारी किया है। गाजा ने पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगाई है।

 

Israel Hamas War. गाजा पट्टी पर लगातार जारी इजराइली बमबारी के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। ईंधन की कमी के कारण गाजा का बिजली संयंत्र पूरी तरह से बंद हो गया और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। गाजा पट्टी अंधेरे में डूब चुका है। इस वजह से वहां लाइफ की बुनियादी सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। गाजा के डॉक्टर्स ने पूरी दुनिया के लिए SOS अलर्ट मैसेज जारी किया है और मदद की गुहार लगाई है। हालात ऐसे हैं कि कुछ देर के लिए जनरेटर से बिजली की सप्लाई भी संभव नहीं है क्योंकि ईंधन की भारी किल्लत हो गई है।

गाजा के डॉक्टर्स ने क्या कहा

Latest Videos

गाजा के डॉक्टर्स ने कहा कि बिजली संकट की वजह से 100 नवजात शिशुओं और 1100 से ज्यादा डायलिसिस वाले पेशेंट्स का जीवन खतरे में पड़ गया है। कई मेडिकल डिवाइसेस के लिए बिजली की तत्काल आवश्यकता है। वहीं कई हॉस्पिटल्स में जरूरत से ज्यादा लोग भर्ती हैं और बिजली न होने से ईलाज भी नहीं हो पा रहा है।

इजराइल हमार वार में क्या चल रहा है

क्या हैं गाजा पट्टी के हालात

इजराइली बमबारी के बाद भयावह स्थिति की वजह से गाजा पट्टी के लोगों के सामने मानवीय संकट पैदा हो गया है। वहीं, इजराइल सैकड़ों टन विस्फोटकों से गाजा को पाट रहा है। घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और स्कूल-हॉस्पिटल भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। गाजा ने इंटरनेशनल कम्यूनिटी से मदद मांगी है क्योंकि 23 लाख से ज्यादा लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है।

हमास हमले के बाद इजराइल का पलटवार

बीते 7 अक्टूबर को फिलीस्तीन के हमास आतंकियों ने इजराइल पर जबरदस्त हमला बोल दिया और करीब 5 हजार रॉकेट दागे। इसके बाद इजराइल ने देश में इमरजेंसी घोषित कर दी और हमास पर पलटवार शुरू कर दिया। इजराइल लगातार 5वें दिन हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Israel Gaza War: इजराइल में घुसपैठ के लिए हमास ने अपनाया शॉकिंग तरीका- देखें यह वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts