दूसरा 'ओसामा' जिसने रची इजराइल पर अटैक की साजिश, 5 बार दे चुका मौत को मात

इजराइल को दहलाने वाले हमास कमांडर मोहम्मद जेइफ के पास भले ही एक आंख नहीं है और वो व्हीलचेयर पर है, लेकिन उसने इजराइल पर ताबड़तोड़ अटैक कर पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है।

Hamas Commandar Mohammad Deif: इजराइल को दहलाने वाले हमास कमांडर मोहम्मद जेइफ के पास भले ही एक आंख नहीं है और वो व्हीलचेयर पर है, लेकिन उसने इजराइल पर ताबड़तोड़ अटैक कर पूरी दुनिया को हिला दिया है। मोहम्मद देइफ ने हमास के नेता याह्या सिनवार के साथ मिलकर इजराइल पर हमले की पूरी साजिश रची। यही वजह है कि जेइफ इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद की मोस्टवांटेड लिस्ट में टॉप पर है।

एक आंख, एक हाथ नहीं..पर इजराइल को दहलाया

Latest Videos

हमास का मिलिट्री विंग कमांडर मोहम्मद जेइफ के पास भले ही एक आंख और हाथ नहीं है, लेकिन उसने इजराइल अचानक 5000 रॉकेटों से हमला कर उसे दहला दिया। इजराइल पिछले कई सालों से देइफ को जिंदा या मुर्दा पकड़ना चाहता है, लेकिन वो अब तक उसके हाथ नहीं लगा है।

द गेस्ट के नाम से मशहूर है हमास कमांडर देइफ

हमास कमांडर देइफ के बारे में वैसे तो ज्यादा जानकारी नहीं है। ना ही उसकी बहुत ज्यादा तस्वीरें मौजूद हैं, लेकिन उसके बारे में कहा जाता है कि वो जल्दी-जल्दी अपने ठिकाने बदलता है। उसकी इसी आदत के चलते वो आतंकी बिरादरी में 'द गेस्ट' के नाम से मशहूर है। देइफ का आखिरी भाषण तब सुर्खियों में आया था, जब उसने 2021 में इजरायल को उसकी मांगें न मानने को लेकर हमले की चेतावनी दी थी।

देइफ पर 5 बार हो चुका जानलेवा हमला

हमास कमांडर मोहम्मद देइफ इजरायल ही नहीं, बल्कि दूसरे कई देशों के लिए भी किसी खतरे से कम नहीं है। उस पर 5 बार हमला हो चुका है, लेकिन वो हर एक बार जिंदा बचने में कामयाब रहा है। देइफ के बीवी-बच्चों की मौत हो चुकी है। यहां तक कि उस पर हुए हमलों की वजह से वो अपना हाथ, पैर और आंख गंवा चुका है।

अमेरिका मानता है दूसरा 'ओसामा'

हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के इरादे इतने खतरनाक हैं कि अमेरिका जैसा ताकतवर देश उसकी तुलना अलकायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन से करता है। अमेरिका देइफ को दूसरा 'ओसामा' मानता है। अमेरिका ने 2009 में मोहम्मद देइफ को आतंकवादी घोषित कर दिया था।

हमास के लिए स्ट्रैटेजी और एक्शन प्लान बनाता है देइफ

मोहम्मद देइफ को हमास के लिए स्ट्रैटेजी और एक्शन प्लान बनाने के लिए जाना जाता है। सभी आतंकी कैम्पेन को अंजाम देने का काम भी उसी की देखरेख में होता है। हमास के लड़ाकों को इजराइल में किस तरह घुसपैठ करनी है, ये भी उसी के दिमाग की उपज थी।

ये भी देखें : 

इजराइल-हमास युद्ध से दूर रहो वरना..जानें किसने दी ईरान को खुली चेतावनी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद