Israel Hamas War: अंधेरे में डूब गया गाजा, ईंधन की कमी से बंद हुआ इकलौता पावर प्लांट

इजराइल हमास युद्ध की वजह से गाजा के जमीनी हालात बद से बदतर हो चले हैं। यहां पर भोजन, पानी की सप्लाई तो पहले से ही बंद है, अब इकलौता पावर स्टेशन भी बंद हो गया है। 

Gaza Power Plant. गाजा का इकलौता पावर प्लांट ईंधन की कमी के कारण बंद हो गया है। इससे गाजा पर बड़ी मानवीय आपदा आ गई है। यहां पानी, इलेकट्रिसिटी और खाने-पीने की चीजों की सप्लाई पहले से ही बंद है।

इससे पहले फिलीस्तीन एनर्जी अथॉरिटी ने कहा था कि गाजा के इकलौते पावर प्लांट में अब कुछ ही घंटों का फ्यूब बचा है। इसके बंद होते ही गाजा अंधेरे में डूब जाएगा। इससे पहले इजराइल ने गाजा में इलेक्ट्रिसिटी, वाटर और फ्यूल सहित फूड की सप्लाई बंद कर दी गई है। इस वजह से गाजा के जमीनी हालात बेहद खराब हो चुके हैं। गाजा के लोग अपनी जान बचाने के लिए स्कूल्स, हॉस्पिटल्स को शेल्टर बना रहे हैं लेकिन वहां भी इजराइली जेट्स का खतरा बरकरार है।

Latest Videos

इजराइली सेना के हजारों ट्रूप्स पहुंचे

इजराइल मिलिट्री के हजारों ट्रूप्स गाजा के नजदीक पहुंच चुके हैं। मिलिट्री के एक अधिकारी ने बताया कि वे हमारे मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीच अब तक मरने वालों की संख्या 1000 को पार कर चुकी है और यह 1200 तक जल्द पहुंच सकती है। फिलीस्तीन के अलावा इजराइल ने लेबनान के अब्दुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमास के हमले में करीब अमेरिका के 14, ब्रिटेन 17 नागरिक भी मारे गए हैं। वहीं इजराइल हमले में यूनाइटेड नेशंस 8 अधिकारी-कर्मचारी मारे गए हैं।

घायलों से पटे गाजा के हॉस्पिटल्स

इजराइल की बमबारी में गाजा में तबाही मची हुई है और करीब 4 से 5 हजार लोग घायल हुए हैं। वहां के हॉस्पिटल्स में बेड नहीं और मरीजों की संख्या बढ़ती है जा रही है। एक हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया कि हमारे पास सिर्फ 2000 बेड्स हैं लेकिन इस वक्त 2000 से ज्यादा दो सिर्फ घायल आ गए हैं। पहले से ही हमारे यहां मरीज हैं। अब समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह से इलाज किया जा सके। गाजा के जमीनी हालात यह हैं कि अब लोग पानी के लिए भी तरस रहे हैं। पानी लेने के लिए स्थानीय लोग जगह-जगह जा रहे हैं लेकिन अब पीने का पानी भी खत्म होने वाला है।

हमास हमले के बाद इजराइल का पलटवार

बीते 7 अक्टूबर को फिलीस्तीन के हमास आतंकियों ने इजराइल पर जबरदस्त हमला बोल दिया और करीब 5 हजार रॉकेट दागे। इसके बाद इजराइल ने देश में इमरजेंसी घोषित कर दी और हमास पर पलटवार शुरू कर दिया। इजराइल लगातार 5वें दिन हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: गाजा इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजराइल की भयंकर बमबारी- देखें वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम