Israel Hamas War: अंधेरे में डूब गया गाजा, ईंधन की कमी से बंद हुआ इकलौता पावर प्लांट

Published : Oct 11, 2023, 06:29 PM ISTUpdated : Oct 11, 2023, 07:27 PM IST
power plant

सार

इजराइल हमास युद्ध की वजह से गाजा के जमीनी हालात बद से बदतर हो चले हैं। यहां पर भोजन, पानी की सप्लाई तो पहले से ही बंद है, अब इकलौता पावर स्टेशन भी बंद हो गया है। 

Gaza Power Plant. गाजा का इकलौता पावर प्लांट ईंधन की कमी के कारण बंद हो गया है। इससे गाजा पर बड़ी मानवीय आपदा आ गई है। यहां पानी, इलेकट्रिसिटी और खाने-पीने की चीजों की सप्लाई पहले से ही बंद है।

इससे पहले फिलीस्तीन एनर्जी अथॉरिटी ने कहा था कि गाजा के इकलौते पावर प्लांट में अब कुछ ही घंटों का फ्यूब बचा है। इसके बंद होते ही गाजा अंधेरे में डूब जाएगा। इससे पहले इजराइल ने गाजा में इलेक्ट्रिसिटी, वाटर और फ्यूल सहित फूड की सप्लाई बंद कर दी गई है। इस वजह से गाजा के जमीनी हालात बेहद खराब हो चुके हैं। गाजा के लोग अपनी जान बचाने के लिए स्कूल्स, हॉस्पिटल्स को शेल्टर बना रहे हैं लेकिन वहां भी इजराइली जेट्स का खतरा बरकरार है।

इजराइली सेना के हजारों ट्रूप्स पहुंचे

इजराइल मिलिट्री के हजारों ट्रूप्स गाजा के नजदीक पहुंच चुके हैं। मिलिट्री के एक अधिकारी ने बताया कि वे हमारे मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीच अब तक मरने वालों की संख्या 1000 को पार कर चुकी है और यह 1200 तक जल्द पहुंच सकती है। फिलीस्तीन के अलावा इजराइल ने लेबनान के अब्दुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमास के हमले में करीब अमेरिका के 14, ब्रिटेन 17 नागरिक भी मारे गए हैं। वहीं इजराइल हमले में यूनाइटेड नेशंस 8 अधिकारी-कर्मचारी मारे गए हैं।

घायलों से पटे गाजा के हॉस्पिटल्स

इजराइल की बमबारी में गाजा में तबाही मची हुई है और करीब 4 से 5 हजार लोग घायल हुए हैं। वहां के हॉस्पिटल्स में बेड नहीं और मरीजों की संख्या बढ़ती है जा रही है। एक हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया कि हमारे पास सिर्फ 2000 बेड्स हैं लेकिन इस वक्त 2000 से ज्यादा दो सिर्फ घायल आ गए हैं। पहले से ही हमारे यहां मरीज हैं। अब समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह से इलाज किया जा सके। गाजा के जमीनी हालात यह हैं कि अब लोग पानी के लिए भी तरस रहे हैं। पानी लेने के लिए स्थानीय लोग जगह-जगह जा रहे हैं लेकिन अब पीने का पानी भी खत्म होने वाला है।

हमास हमले के बाद इजराइल का पलटवार

बीते 7 अक्टूबर को फिलीस्तीन के हमास आतंकियों ने इजराइल पर जबरदस्त हमला बोल दिया और करीब 5 हजार रॉकेट दागे। इसके बाद इजराइल ने देश में इमरजेंसी घोषित कर दी और हमास पर पलटवार शुरू कर दिया। इजराइल लगातार 5वें दिन हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: गाजा इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजराइल की भयंकर बमबारी- देखें वीडियो

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?
"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?