Israel Hamas War: भारत ने इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए सेट किया कंट्रोल रूम

Published : Oct 11, 2023, 05:48 PM IST
control room

सार

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए कंट्रोल रूम सेट किया है। जहां उनकी हर तरह से मदद की जाएगी। 

Israel Hamas War. इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच भारतीयों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय सामने आया है। इजराइल में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इजराइल में भारतीय एंबेसडर संजीव सिंगला ने सोशल मीडिया पर कंट्रोल रूम्स के फोन नंबर्स आदि शेयर किया है। भारतीय राजनयिकों ने कहा है कि इजराइल में रहने वाले भारतीयों की हरसंभव मदद के लिए यह कंट्रोल रूम स्थापित किया गया गया है।

इजराइल के भारतीय दूतावास ने क्या कहा

इजराइल के भारतीय दूतावास ने कहा कि इजराइल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि वे एंबेसी में रजिस्टर करें। भारतीय एंबेसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। संजीव सिंगला ने कहा कि हम सभी भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहते हैं। सिंगला ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत एंबेसी से संपर्क किया जा सकता है।

 

 

भारतीय कंट्रोल रूम की स्थापना-यह हैं नंबर

1800118797 (Toll-free)

+91-11 23012113

+91-11-23014104

+91-11-23017905

+919968291988

situationroom@mea.gov.in.

 

 

हमास ने किया था 5000 रॉकेट से हमला

बता दें कि शनिवार को हमास ने इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया था। इसके बाद हमास के आतंकवादी जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुस गए और तबाही मचा दी। आतंकियों ने जो भी दिखा उसकी हत्या कर दी या अगवा कर लिया। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था। इजरायल और हमास के बीच हो रही इस लड़ाई में बुधवार सुबह तक तीन हजार लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: इजराइल के म्यूजिकल फेस्ट में कैसे हुआ था हमला-महिला की आंखों देखी

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?