Israel Hamas War: गाजा इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजराइल की भयंकर बमबारी- देखें वीडियो

इजराइली एयरफोर्स ने गाजा स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर भयंकर बमबारी करके उसे जमींदोज कर दिया है। एयरफोर्स ने बयान जारी कर यूनिवर्सिटी के बारे बताया भी है।

 

Islamic University Gaza. इजराइली एयरफोर्स ने गाजा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी को मिट्टी में मिला दिया है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने बमबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। फोर्सेस ने लिखा कि हमास ने इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज को इंस्टीट्यूट ऑफ डेस्ट्रक्शन में तब्दील कर दिया है। हमास ने इस यूनिवर्सिटी को हथियारों के ट्रेनिंग कैंप में तब्दील कर दिया था। हमास यहां से मिलिट्री इंटेलीजेंस का काम करता था। बमबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस्लामिक यूनिवर्सिटी की इमारत जमींदोज

Latest Videos

इजराइली एयरफोर्स की ताजा कार्रवाई में इस्लामिक यूनिवर्सिटी की इमारतें जमींदोज हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया कि इजराइली सेना की कार्रवाई में कई इमारतें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। बमबारी के बाद वहां मलबा दिखाई दे रहा है। बमबारी के वक्त वहां पर धूल और धुंए का गुबार ही दिखाई दिया।

 

 

गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी जारी

इजराइली एयरफोर्स लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है। अभी तक कि रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गाजा में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 5000 लोग घायल हुए हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, गाजा का पावर प्लांट का तेल खत्म होने के कगार पर है और यह कुछ ही घंटों में बंद हो सकता है।

हमास ने किया था 5000 रॉकेट से हमला

बता दें कि शनिवार को हमास ने इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया था। इसके बाद हमास के आतंकवादी जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुस गए और तबाही मचा दी। आतंकियों ने जो भी दिखा उसकी हत्या कर दी या अगवा कर लिया। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था। इजरायल और हमास के बीच हो रही इस लड़ाई में बुधवार सुबह तक तीन हजार लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें

जानें कौन है हमास कमांडर मोहम्मद डेइफ, जिनसे इजरायल को दिया अब का सबसे गहरा जख्म

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़