अमेरिका में बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, दीवारों पर भारतीय कल्चर की छाप

Published : Oct 11, 2023, 03:46 PM ISTUpdated : Oct 11, 2023, 03:52 PM IST
hindu mandir

सार

अमेरिका के दूसरे सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अमेरिका के न्यू जर्सी नें तैयार किया गया है। यह अमेरिकी शहर न्यूयार्क से बस एक ड्राइव की दूरी पर है। 

Akshardham Temple New Jersey. अमेरिका के न्यू जर्सी स्टेट में वेस्टर्न हैंपशायर में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बनाया गया है। यह देखने में बेहद खूबसूरत है और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाला है। न्यू जर्सी का यह अक्षरधाम मंदिर करीब 185 एकड़ में फैला हुआ है। इस मंदिर की ऊंचाई 191 फीट है। यह न्यूयार्क शहर से मात्र 99 किलोमीटर की दूरी पर है और न्यूयार्क से सीधी ड्राइव के बाद यहां पहुंचा जा सकता है। 8 अक्टूबर 2023 को बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण के लीडर महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति में मंदिर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्वामी महाराज ने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज चाहते थे कि यहां अक्षरधाम मंदिर का निर्माण किया जाए। यहां लोग बिना किसी जाति, धर्म का भेदभाव किए आ सकते है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। 8 अक्टूबर को महंत स्वामी महाराज की 90वीं जयंती पर मंदिर का उद्घाटन किया गया। सीनियर बैप्स लीडर और मोटिवेशनल स्पीकर ज्ञान वत्सलदास ने कहा कि यह मंदिर मानवता का सेवा के लिए समर्पित है। मंदिर का निर्माण इसलिए किया जाता है ताकि लोगों के अंदर वैल्यू क्रिएट किया जा सके। लोगों में धर्म, ज्ञान, वैराग्य और भक्ति की भावना पैदा हो सके। भगवान स्वामी नारायण भी इन चार सिद्धांतों के बारे में लगते हैं। यह एकांतिक धर्म के चार पिलर की तरह से हैं। भारत प्राचीन संस्कृति और परंपरा में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

ज्ञान वत्सलदास ने कहा मंदिर निर्माण में सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि करीब 12500 वालिंटियर्स ने मंदिर में 10 दिनों से लेकर 3 साल और 5 साल तक सेवा की और निर्माण कार्य में मदद की है। मंदिर में लगे पत्थरों पर रामायण और महाभारत की कहानियां उकेरी गई हैं। भारत के करीब 150 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ सभी तरह के डांस फार्म भी मंदिर की दीवारों पर उकेरे गए हैं।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: बालकनी में खड़े होकर राष्ट्रगान गा रहे इजरायली, कर रहे सैनिकों को सपोर्ट, देखें वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?