सार
इजरायल के लोग सैनिकों के समर्थन में अपने घरों की बालकनियों में खड़े होकर राष्ट्रगान 'Hatikva' गा रहे हैं। दुनियाभर से इजरायली नागरिक देश लौट रहे हैं ताकि वे हमास के खिलाफ चल रही लड़ाई में शामिल हो सकें।
तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इतिहास का सबसे भीषण हमला कर इजरायल पर जंग थोप दिया है। इजरायल से सुरक्षा बलों के जवान दुश्मन का मुकाबला कर रहे हैं। उनके समर्थन में पूरा देश खड़ा है।
इजरायल के लोग सैनिकों के समर्थन में अपने घरों की बालकनियों में खड़े होकर राष्ट्रगान 'Hatikva' गा रहे हैं। इजरायल का राष्ट्रगान यहूदियों के लिए उनके लंबे संघर्ष की याद दिलाता है और आशा का गीत भी है।
दुनियाभर से देश लौट रहे इजरायली
देश जब मुश्किल में है तब दुनियाभर से इजरायली नागरिक देश लौट रहे हैं ताकि वे हमास के खिलाफ चल रही लड़ाई में शामिल हो सकें। इजरायली राष्ट्रगान 'Hatikva' आशा और लचीलेपन का गीत है। यह यहूदी लोगों की लंबी और कठिन यात्रा व अपने वतन लौटने के उनके सपने की बात करता है। यह गीत इजरायली लोगों की ताकत और दृढ़ संकल्प की याद दिलाता है। इसके साथ ही यहूदी लोगों की अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की प्रतिबद्धता की याद दिलाता है।
हमास ने किया था 5000 रॉकेट से हमला
बता दें कि शनिवार को हमास ने इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया था। इसके बाद हमास के आतंकवादी जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुस गए और तबाही मचा दी। आतंकियों ने जो भी दिखा उसकी हत्या कर दी या अगवा कर लिया। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था। इजरायल और हमास के बीच हो रही इस लड़ाई में बुधवार सुबह तक तीन हजार लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें- इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा- बदल देंगे गाजा का रूप, नहीं दिखेगा पहले जैसा, सैनिकों पर नहीं कोई प्रतिबंध
इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी पर हवाई बमबारी कर रही है। वहीं, जमीन पर भी इजरायली सैनिक हमास के आतंकियों से मुकाबला कर रहे हैं। इजरायल ने कहा है कि उसने गाजा से लगी अपनी सीमा को सुरक्षित कर लिया है। इजरायल गाजा में जमीनी कार्रवाई भी करने जा रहा है। इसके लिए एक लाख सैनिकों को मैदान में उतारा जाएगा।
यह भी पढ़ें- खतरनाक हथियार लेकर इजरायल पहुंच गया अमेरिकी प्लेन, अब मचेगी और तबाही...