इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि हम गाजा का रूप बदल देंगे। गाजा पहले जैसा नहीं दिखेगा। हमास गाजा में बदलाव चाहता था। उसने जो सोचा था उससे 180 डिग्री बदलाव आएगा।

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद बुधवार को पांचवे दिन इजरायल और हमास की जंग जारी है। इजरायल हमास के ठिकानों को तबाह कर बदले की कार्रवाई कर रहा है। हमास के नेतृत्व को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि हम गाजा का रूप बदल देंगे। गाजा पहले जैसा नहीं दिखेगा।

इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने हमास के खिलाफ लड़ाई में सैनिकों को पूरी आजादी दी है। उनपर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं हैं। सभी रोक हटा दिए गए हैं। योव गैलेंट ने कहा, "जो कोई भी सिर काटने, महिलाओं की हत्या करने और नरसंहार से बचे लोगों को मारने आएगा, हम उसे खत्म कर देंगे।"

इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा- नहीं होंगी सैन्य अदालतें
इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने युद्ध के सभी नियमों को खत्म कर दिया है। हमारे सैनिक किसी भी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई सैन्य अदालतें नहीं होंगी। उन्होंने कहा, "मैंने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। हमने क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और हम पूर्ण आक्रमण की ओर बढ़ रहे हैं।" 

Scroll to load tweet…

योव गैलेंट बोले- गाजा को बदल देंगे
योव गैलेंट ने मंगलवार को गाजा पट्टी के साथ इजरायल की सीमा पर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमास गाजा में बदलाव चाहता था। उसने जो सोचा था उससे 180 डिग्री बदलाव आएगा। उन्हें इस पल का पछतावा होगा। गाजा कभी भी उस स्थिति में नहीं लौटेगा जैसा वह था।"

यह भी पढ़ें- खतरनाक हथियार लेकर इजरायल पहुंच गया अमेरिकी प्लेन, अब मचेगी और तबाही...

योव गैलेंट ने रीम सैन्य अड्डे में आईडीएफ के गाजा डिवीजन मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने किबुत्ज बेरी में शाल्दाग सेनानियों, पैराट्रूपर्स और सैनिकों से बात की। शनिवार को हमास के आतंकियों ने किबुत्ज बेरी में हमला किया था। रक्षा मंत्री ने सैनिकों से कहा, “हम कुछ महीनों में यहां, बेरी में वापस आएंगे और स्थिति अलग होगी। हम किबुत्ज को अंतिम मीटर तक सुलझा लेंगे और गाजा में जो हुआ वह नहीं होगा।"

यह भी पढ़ें- इजरायल पर हमास के हमले का अध्ययन कर रही भारतीय सेना, पता लगा रही कहां हुई गलती