Israel Hamas War: इजराइल के म्यूजिकल फेस्ट में कैसे हुआ था हमला-महिला की आंखों देखी

इजराइल पर रॉकेट हमला करने के बाद हमास के आतंकियों ने शहर में घुसपैठ की और लोगों की हत्याएं कीं। इस दौरान सैकड़ों लोगों को बंधक भी बनाया गया है।

 

Israel Hamas War. हमास आतंकियों ने इजराइल पर अचानक हमला करके पूरी दुनिया को चौंका दिया। हजारों रॉकेट गिराने के साथ ही हमास के आतंकी इजराइल की सीमा में घुसे और आम लोगों पर अंधाधुंध गोलियां दागी। सैकड़ों को बंधक बनाया गया। कई परिवार ऐसे हैं, जो अपने परिवार के लोगों का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हमास की दरिंदगी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

म्यूजिक फेस्ट का वीडियो वायरल

Latest Videos

इजराइल में एक म्यूजिकल फेस्ट भी चल रहा था, जहां दुनिया भर के कलाकार जुटे थे। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें हमास के हमले के बाद लोग अपनी कारों से खुले मैदान की तरफ भाग रहे हैं, ताकि जान बचाई जा सके। इस हमले में बची 29 साल की महिला ने बीबीसी को बताया कि उस दौरान कैसे हालात बन गए थे और आतंकी किस तरह से लोगों पर गोलियां बरसा रहे थे। महिला मिस बीर ने बताया कि उसे बिल्कुल भी विश्वास नहीं था कि वह बच पाएगी।

 

 

 

 

कैसे बची इजराइली महिला

29 साल की महिला ने मीडिया आउटलेट को बताया कि जब मैं बाहर भागी तो वीआईपी लाउंज में भाग्य से एक कार मिल गई। वह जल्दी से कार दौड़ाने लगी, तब आतंकवादियों ने रोड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था। महिला ने बताया कि इजराइल के सैनिक ग्रीन वेस्ट पहनते हैं और आतंकियों ने काला पहना था, इसलिए मुझे यह समझते देर नहीं लगी कि ये इजराइली नहीं हैं। वे हमारी कार के चारों तरफ थे और पागलों की तरह गोलियां चला रहे थे। गोली लगने पर जब लोग चिल्लाते तो आतंकी उन्हें गाड़ियों से बाहर खींच लेते थे। महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। बताया कि कई लड़कियों महिलाओं को किडनैप किया गया। उनके साथ क्या हुआ होगा, नहीं पता।

हमास ने किया था 5000 रॉकेट से हमला

बता दें कि शनिवार को हमास ने इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया था। इसके बाद हमास के आतंकवादी जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुस गए और तबाही मचा दी। आतंकियों ने जो भी दिखा उसकी हत्या कर दी या अगवा कर लिया। 

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: गाजा इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजराइल की भयंकर बमबारी- देखें वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit