Watch Video: विदेशी फंड का कैसे उपयोग कर रहा हमास, वीडियो देखकर सब साफ हो जाएगा

Published : Oct 15, 2023, 10:54 AM IST
hamas video

सार

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और इजराइल की सेना अब गाजा पट्टी पर जमीनी कार्रवााई के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसा होता है तो गाजा में भारी तबाही मच सकती है। 

Israel Hamas War Video. इजराइल पर हमास के हमले के बाद इजराइली सेना लगातार पलटवार कर रही है। अब तो जमीनी कार्रवाई की भी तैयारियां हो चुकी हैं। ऐसा होता है तो गाजा पट्टी में भारी तबाही मच जाएगी और हजारों लोगों की मौत भी हो सकती है। ऐसा इसलिए कि एक तरफ इजराइल ने गाजा पट्टी के लोगों से हमास के ठिकानों वाली जगहें खाली करने का अल्टीमेट दिया है। वहीं, दूसरी तरफ हमास ने लोगों से कहीं न जाने की बात कही है। ऐसे में हालात कुछ भी बन सकते हैं।

हमास का नया वीडियो सामने आया

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच हमास का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिलीस्तीनी आतंकी संगठन को विदेशों से जो फंड मिलता है, उसका वे किस तरह से उपयोग करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास के लड़ाके रॉकेट लांचर, बम और गोला-बारूद एक जगह इकट्ठा कर रहे हैं। यानि वे विदेशी फंड से हथियार तैयार करते हैं ताकि दहशत फैलाई जा सके। हमास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

क्या है गाजा पट्टी के ताजा हालात

ताजा सूचना यह है कि इजराइली मिलिट्री ने कहा कि वे गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर जमीन, हवा और पानी तीनों रास्तों से हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री ने सैनिकों से जाकर मुलाकात की है और कहा कि अब योजना को पूरा करने का वक्त आ गया है। इजराइल ने गाजा पट्टी में रहने वाले 1.1 मिलियन फिलीस्तीनियों को चेतावनी दी है कि वे जगह छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने लोगों के निकलने के लिए सेफ पैसेज की मांग की है।

क्यों शुरू हुआ इजराइल-हमास युद्ध

बीते 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसपैठ की और आधे घंटे के भीतर 5000 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए। इसके बाद इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। गाजा पट्टी में भारी तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। अभी भी जमीनी कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें

हमास पर जमीनी हमले को तैयार इजरायली सेना, मरने वालों की संख्या 3500 के पार, पढ़ें टॉप प्वाइंट्स

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी-ओमान CEPA समझौता: ओमान के कारोबारी क्यों हैं बेताब? कौन-कौन से सेक्टर होंगे फायदेमंद?
Great Honor Nishan Of Ethiopia: PM मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान-बने पहले ग्लोबल लीडर