
Israel Hamas War. इजराइल हमास वार अब 44वें दिन में पहुंच गया है और इजराइली सेना ने गाजा सिटी के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल-शिफा पर कब्जा कर लिया है। इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इजराइल के 40 बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस वक्त हमास के कब्जे में हैं। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उम्मीद जताई है कि हमास द्वारा बंधकों को छोड़ने की डील जल्द पूरी हो सकती है। इंटरनेशनल कमिटी फॉर रेडक्रॉस भी बंधकों की रिहाई के लिए प्रयास कर रहा है।
इजराइल-हमार वार की अब तक की 10 बड़ी बातें
इजराइल-हमास वार में मौतों का आंकड़ा बढ़ा
हमास के कंट्रोल वाली हेल्थ मिनिस्ट्री ने दावा किया है कि गाजा में अब तक इजराइली हमले में 13,300 लोगों की मौतें हो गई हैं। दावा है कि इनमें से 5600 बच्चे हैं, जो इजराइली हमले में मारे गए हैं। फिलीस्तीन के हमास आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला करके 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है।
यह भी पढ़ें
इजरायल-हमास युद्ध संषर्घ विराम की ओर, हमास नेता ने किया यह दावा-बातचीत सकारात्मक दिशा में चल रही
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।