Israel Hamas War: गाजा में इजराइली फोर्स की कार्रवाई जारी, जानें कहां तक पहुंचा सैन्य अभियान

इजराइली डिफेंस फोर्सेस की तरफ से गाजा पट्टी में लगातार ऑपरेशन जारी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के कुछ अधिकारियों के बारे में दावा किया गया है कि उन्होंने भी हमास के साथ मिलकर इजराइल पर हमले किए थे।

 

Israel Hamas War. इजराइल डिफेंस फोर्सेस गाजा पट्टी में ऑपरेशन कर रही है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के कुछ अधिकारियों के बारे में दावा किया गया है कि उन्होंने भी हमास के साथ मिलकर इजराइल पर हमले किए थे। इस आरोप के बाद कई देशों ने राहत और बचाव सामग्री की सप्लाई पर रोक लगा दी है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस ने भी 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले में UNRWA कर्मचारियों की संलिप्तता की निंदा की है। वहीं कई देशों से यह गुजारिश की है कि वे गाजा में फंसे 20 लाख लोगों की मदद करना जारी रखें।

गाजा में IDF की कार्रवाई जारी

Latest Videos

  • खान यूनिस में पैराट्रूपर्स ब्रिगेड ने आतंकवादी ठिकानों पर आईडीएफ ने हमला किया।
  • खान यूनिस में आतंकवादियों का सफाया किया गया और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
  • संयुक्त परिचालन गतिविधि के दौरान लड़ाकू जेट हमले में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
  • उत्तरी गाजा में आईडीएफ सैनिकों ने एक आतंकवादी सुरंग मार्ग का पता लगाया है।
  • आईडीएफ ने सुरंग को नष्ट कर दिया और सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया है।
  • मध्य गाजा में आईडीएफ के जमीनी सैनिकों ने अपने पास मौजूद आतंकवादी को खत्म किया।
  • अभियान के दौरान आईडीएफ सैनिकों ने क्षेत्र में अतिरिक्त आतंकवादियों को भी मार गिराया।

 

 

CIA ने फ्रांस में की बड़ी बैठक

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए सीआईए के प्रमुख ने फ्रांस में बड़ी बैठक की है। इसमें कतर, मिश्र और इजराइल के अधिकारी भी शामिल रहे हैं। हाल ही में इजराइल ने यह पेशकश की थी कि यदि हमास सभी बंधकों को छोड़ देता है तो वे कुछ समय के लिए जंग रोकने पर विचार करेंगे।

 

 

क्यो हो रही है इजराइल हमास के बीच जंग

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर करीब 5 हजार रॉकेट दागे और 1400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इजराइली इलाके में घुसपैठ करके हमास के लड़ाकों ने 260 इजराइलियों को बंधक भी बनाया। उसी दिन से इजराइल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा। अभी तक इस युद्ध में 23,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

TTP ने पाकिस्तान को दी खुली धमकी, धरती से मिटा देंगे नामोनिशान, उखाड़ फेकेंगे सरकार, देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chaitra Navratri का दूसरा दिन: दिल्ली के छतरपुर मंदिर और झंडेवालान मंदिर के आरती के करिए दर्शन
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी
मुरादाबादः 'शोर मत मचाओ, कौम को बदनाम मत करो' यूपी में आमने-सामने पुलिस और नमाजी
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए