गाजा में चल रहे तनाव को दूर करने के लिए सोमवार को भारती की स्थायी प्रतिनिधि रचिरा कंबोज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कुछ खास बातें कहीं है। जिसमें बंधकों को रिहा करने की बात भी कही है।
इजराइल. इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में गाजा के हालात काफी दयनीय हो चुके हैं। गाजा में चल रही हिंसा और तनाव के कारण हो रही मौतों को रोकने के लिए भारतीय प्रतिनिध रुचिरा कंबोज ने अपनी बात रखी है। हम आपको ये सभी बातें पाइंट टू पाइंट बताने जा रहे हैं।
भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज सहित अन्य ने युद्ध विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा...
महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा…..
अमेरिकी उप स्थायी प्रतिनिधि रॉबर्ट वुड ने अल्जीरिया के प्रस्ताव पर वीटो किए जानेे का बचाव करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव युद्ध विराम के लिए जारी प्रयासों को बाधित कर सकता था।
आपको बतादें कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में 13 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था। अमेरिका ने वीटो किया था और ब्रिटेन अनुपस्थित रहा था।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया।
महासभा में फिलिस्तीन के स्थायी पर्यवेक्षक रियाद मंसूर ने भूख से मरने वाले एक बच्चे की तस्वीर दिखाते हुए इज़राइल पर भूखमरी को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा इज़राइल फिलिस्तीनी लोगों पर बेलगाम अत्याचार कर रहा है। इजराइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने संयुक्त राष्ट्र पर हमला बोलते हुए हमास का सहयोगी बताया।